हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षाओं का आगाज मंगलवार से हो रहा हैइस बार परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 509 केंद्र बनाए गए हैंलखनऊ. उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षाओं का आगाज मंगलवार से हो रहा है. इस बार परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 509 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षाएं दो पालियों में संचालित होगी. पहली पाली सुबह 8 से 11 बजे शुरू होंगी, जबकि दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजे तक होगी. इस बार कुल 1,41,115 परीक्षार्थी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं देंगे.
नकलविहीन परीक्षा के लिए इस बार भी CCTV की कड़ी निगरानी में परीक्षाएं कराई जाएगी. साथ ही परीक्षा कक्ष में वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं. इसके अलावा इंदिरा भवन में कंट्रोल रूम से भी मॉनिटरिंग होगी. इसके साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉड परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण भी करेंगे.
चेयरमैन इफ्तिखार जावेद ने बताया कि नकलविहीन परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि इस बार मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी तक चलेंगी. उन्होंने बताया कि वे खुद परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे.
.Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 07:14 IST
Source link