अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: यूपी में मानसून एक्टिव है. मंगलवार के बाद बुधवार को भी यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मानसून की ट्रफ लाइन भी अब शिफ्ट हो रही है. जिससे पूरे यूपी में बादलों के आवाजाही के साथ बारिश की उम्मीद बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार झांसी, ललितपुर सहित आसपास के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है.
बुधवार (7 अगस्त) को पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र,चंदौली, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, राजबरेली, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा, बस्ती समेत कई जिलों में रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा. कहीं कहीं तो बीती रात से बदरा बरस रहे हैं. जिससे तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कमी रिकॉर्ड की गई है.
तीन दिनों तक होगी बारिशबनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 7 अगस्त से 9 अगस्त के बीच यूपी के अलग अलग जिलों में बारिश होगी. इसमें कुछ जिलों में ऑरेंज तो कुछ जिलों में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. बता दें कि यूपी के दक्षिण में बना मानसून का लो प्रेसर अब उत्तर की तरफ शिफ्ट हो रहा है. जिससे पूर्वी यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का अनुमान है. वहीं पश्चिमी यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में भी बारिश होगी.
35 जिलों में हुई बारिशआकंडो के अनुसार मंगलवार को यूपी के 35 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश महराजगंज में रिकॉर्ड की गयी. इसके अलावा वाराणसी में भी दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई. बारिश का ये दौर पूरी रात चला. उधर, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित अन्य जिलों में भी आसमान से बारिश की बूंदें पड़ी.
रौद्र रूप में मां गंगाउधर दूसरी तरफ बारिश के कारण कई जिलों में गंगा नदी का कहर भी दिखा. वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर, कन्नौज में गंगा का जलस्तर उफान पर है. वाराणसी में सभी 84 घाटों का सम्पर्क मार्ग टूट गया है. वहीं कई घाट भी डूब गए हैं.
Tags: Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 07:38 IST