प्रयागराज/लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ (Nand Gopal Gupta ‘Nandi) गुरुवार को एसीजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती हो गए हैं. जहां परामर्श एवं जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी. शुक्रवार को योगी सरकार के मंत्री नंदी का ऑपरेशन होगा. जिसकी जानकारी औद्योगिक विकास मंत्री ने अपने समर्थकों व शुभचिंतकों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. फेसबुक और ट्वीटर पर पोस्ट कर उन्होंने अपनी बीमारी व ईलाज के बारे में सभी को अवगत कराया.
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट में लिखा कि डाक्टरों के परामर्श से एक छोटे से ऑपरेशन हेतु पीजीआई में भर्ती हुआ. ऑपरेशन से पूर्व सभी आवश्यक परीक्षण हार्ट, बीपी, शुगर, ब्लड की जांच हो गयी है. आज सुबह दिनांक 24.06.2022 को एनेस्थीसिया के साथ ऑपरेशन शेड्यूल है. ऑपरेशन छोटा हो या बड़ा लेकिन ऑपरेशन तो ऑपरेशन ही होता है.
आज डाक्टरों के परामर्श से एक छोटे से ऑपरेशन हेतु पीजीआई में भर्ती हुआ!
ऑपरेशन से पूर्व सभी आवश्यक परीक्षण हार्ट, बीपी, शुगर, ब्लड की जाँच हो गयी है! कल सुबह एनेस्थीसिया के साथ ऑपरेशन शेड्यूल है! ऑपरेशन छोटा हो या बड़ा लेकिन ऑपरेशन तो ऑपरेशन ही होता है! pic.twitter.com/lsTYCNTk17
— Nand Gopal Gupta ‘Nandi’ (@NandiGuptaBJP) June 23, 2022
आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद ने सदैव हमें हिम्मत और सम्बल दिया है. जीवन के प्रत्येक क्षण आपकी शुभकामनाओं ने हमें मजबूती दी है. मनोकामना पूर्ति मन्दिर भगवान भोलेनाथ की कृपा एवं आप सभी शुभचिन्तकों के स्नेहाशीष से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर पुनः आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा. कैबिनेट मंत्री ने लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और कहा कि वह स्वस्थ होकर जल्द ही जनसेवा में वापस आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, CM Yogi, Pgi, Prayagraj News, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 08:26 IST
Source link