Last Updated:April 12, 2025, 10:58 ISTUP Live News Today: उत्तर प्रदेश के आगरा में सपा सांसद के बयान के बाद से बवाल जारी है, आज करणी सेना शक्ति प्रदर्शन कर सकती है. उससे पहले सपा सांसद के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार…Agra News: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पुलिस फोर्स तैनात
उत्तर प्रदेश के आगरा में राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज करणी सेना एतमादपुर क्षेत्र स्थित गढ़ी रामी गांव में ‘स्वाभिमान रैली’ निकालने वाली है, ऐसे में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. जिससे कि किसी भी प्रकार से माहौल खराब न हो. साथ ही MG रोड पर किसी भी वाहन के आवागमन पर पुलिस ने रोक लगाई. सुमन के घर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है. सुमन के घर से रैली स्थल तक बैरिकेटिंग की गई है. ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का दावा, अगर आगरा का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो कोई नहीं बक्शा जाएगा.
Hamirpur News: रील बनाने वाली युवतियों का 5 हजार का चालान कटाहमीरपुर में ट्रैफिक नियमों को ताक में रखकर एक बाइक पर चार युवतियों का रील बनाते वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के चौरा देवी मार्ग का है. इस मार्ग पर बाइक चला रही युवती के साथ पीछे तीन अन्य युवतियां बैठी हुई हैं, जो चलती बाइक में रील बना रही है. किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ है. चारों युवतियां मेरापुर की बताई जा रही हैं. वीडियो बनाते-बनाते युवतियां नेशनल हाईवे पर पहुंचती हैं, जहां से उन्होंने बीच सड़क पर बाइक को रोककर भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है. हालांकि वायरल वीडियो का एसपी ने संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस को निदेश दिया था जिसके बाद गाड़ी की पहचान करते हुए 5 हजार का जुर्माना लगाया है साथ ट्रैफिक नियमों के बारे जानकारी देते हुए चेतावनी दी है.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 12, 2025, 10:58 ISThomeuttar-pradeshUP News Live: रामजीलाल सुमन के आवास पर भारी पुलिस फोर्स, पढ़ें अपडेट…