UP Live News Today: अलीगढ़ में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, उन्नाव में मातम में बदली शादी की खुशियां, 2 की मौत

admin

न दवाई, ना सनस्क्रीन...! तपती गर्मी में रोजाना करें ये 4 घरेलू उपाय

Last Updated:April 13, 2025, 07:18 ISTUP Live News Today: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह अपने साले के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था. उन्नाव में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत से परिवार …और पढ़ेंउत्तर प्रदेश के ताजा समाचार…
UP Live News Today: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बड़ी खबर है. यहां एक युवक को सामाजिक कार्यक्रम के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह ससुराल में साले के बच्चे के मुंडन के कार्यक्रम में आया था. मुरारीलाल (45) को बाइक सवार हमलावरों ने मुरारीलाल सिर पर गोली मारी. हमलावर हिमांशु लोधी और सोनू गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए. घायल मुरारीलाल को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक मुरारीलाल थाना जवां इलाके के छोटा जवां का रहने वाला था. गोलीकांड की घटना अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के नगला कलार में हुई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नीचे पढ़ें उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार…

Unnao Accident News: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत

उन्नाव-सफीपुर मार्ग पर माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी चौराहा के पास एक तेज रफ्तार डम्फर और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई. बाइक सवार तीनों युवक बाइक से उछलकर डंपर के पहियों के नीचे आ गए. 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक को गंभीर हालत में पुलिस ने आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर PM के लिए भेजा है. वहीं, डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के औझरपुर गांव के रहने वाले सरवन की बहन की 30 अप्रैल को शादी है. घर पर जश्न का माहौल है. मांगलिक बधाइयां बज रही हैं. सरवन 12 अप्रैल की रात रिश्तेदारों के यहां कार्ड बांटकर माखी थाना क्षेत्र के गांव पूरा निवासी दोस्त नरेश और पंकज के साथ बाइक से वापस लौट रहा था. अभी चकलवंशी चौराहा के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 13, 2025, 07:18 ISThomeuttar-pradeshLive: अलीगढ़ में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, उन्नाव सड़क हादसे में 2 की मौत

Source link