Last Updated:April 02, 2025, 06:33 ISTUP Liquor Sale: उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 52297.08 करोड़ का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष से 6726.61 करोड़ अधिक है. अवैध शराब पर अंकुश से मुनाफा बढ़ा है. नई आबकारी नीति के तहत…और पढ़ेंUP News: यूपी में आबकारी विभाग की रिकॉर्ड कमाई (फाइल फोटो) हाइलाइट्सयूपी में शराब बिक्री से 52297.08 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ.अवैध शराब पर अंकुश से मुनाफा बढ़ा.नई नीति के तहत एक ही दुकान पर सभी प्रकार की शराब मिलेगी.लखनऊ. उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 20242025 में राजस्व लक्ष्य में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बाईट वित्तीय वर्ष 2024-25 में 52297.08 करोड़ का राजस्व मिला. यह पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 6726.61 करोड़ अधिक है. 2023-24 में 45570.47 करोड़ का राजस्व मिला था. 2022-23 में 41252.24 करोड़ की बिक्री हुई थी. जानकार बताते हैं कि अवैध शराब पर प्रभावी अंकुश से आबकारी विभाग का मुनाफा बढ़ा है.
आबकारी कमिशनर डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी एक्शन की वजह से मुनाफा बढ़ा है. यही वजह रही कि पिछले दो वर्षों में अवैध शराब के सेवन से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. गौरतलब है कि सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में 55 हजार करोड़ से अधिक राजस्व का लक्ष्य रखा है.
बता दें कि सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति की भी घोषणा की है. इसके तहत अब प्रदेश में अंग्रेजी शराब और बियर एक ही दुकान पर बेचीं जा सकेगी. इसके अलावा सरकार ने कम्पोज़िट दुकानों को खोलने का भी निर्णय लिया है, जिसके तहत देसी, अंग्रेजी और बियर एक ही दुकान पर मिलेगी. सरकार की मंशा यह है कि दुकानों की संख्या न बढ़ाकर खुदरा घनत्व में वृद्धि की जाए.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 02, 2025, 06:33 ISThomeuttar-pradeshएक साल में 52 हजार करोड़ से अधिक की शराब गटक गए यूपी वाले, हुई बंपर कमाई