UP Lekhpal Recruitment 2021, UPSSSC Lekhpal 2021: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Recruitment 2021) का इंतजार कर कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC जल्द ही प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती (UPSSSC Lekhpal 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. इसके अलावा यूपीएसएसएससी मार्च 2022 तक पांच अलग विभागों में कुल 22794 पदों पर भर्ती करेगा.
गौरतलब है कि आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इन भर्तियों में उन्हें उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका मिलेगा जो 24 अगस्त को आयोजित UPSSSC PET 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए थे. फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी या ऑनलाइन.
बता दें कि लेखपाल भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी ऑफलाइन इस संबंध में अभी तक आयोग द्वारा कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. लेकिन यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पिछली भर्ती परीक्षाओं के ट्रेंड के आधार पर कहा जा सकता है कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इससे पहले आयोग ने UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन भी ऑफलाइन ही किया था. इसलिए कहा जा सकता है कि परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में ही होगा.
यह भी पढ़ें –Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां देखें टॉप भर्तियांSarkari Naukri: यहां निकली है असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्तियां, चेक करें सभी डिटेल
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Government jobs, Upsssc recruitment
Source link