UP की इस यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में रखी जाएंगी PM मोदी पर लिखी किताबें, बनेगा स्पेशल कलेक्शन कॉर्नर

admin

UP की इस यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में रखी जाएंगी PM मोदी पर लिखी किताबें, बनेगा स्पेशल कलेक्शन कॉर्नर

वाराणसी: छात्र अब यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन गाथा को भी पढ़ सकेंगे. वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने इसके लिए पहल की है. विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में जल्द ही हिंदी ,अंग्रेजी, साइंस, कॉमर्स, बैंकिंग के किताबों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताबों का संग्रह भी देखने को मिलेगा. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

काशी विद्यापीठ की लाइब्रेरी में पीएम मोदी पर लिखी किताबों के लिए अलग स्पेशल कलेक्शन कॉर्नर भी बनाया जाएगा. जहां अलग-अलग लेखकों की किताबें मौजूद होंगी. विश्वविद्यालय की क्रय समिति ने यह फैसला लिया है. पीएम मोदी पर लिखी पुस्तकों के अलावा महात्मा गांधी, शिवप्रसाद गुप्त, आचार्य नरेंद्र देव जैसे महान पुरूषों की किताबें भी खरीदी जाएंगी.

22 जुलाई को हुआ था फैसलागौरतलब है कि बीते 22 जुलाई को कुलपति एके त्यागी की अध्यक्षता में हुए बैठक में ये फैसला लिया गया था. जिसका मिनट्स अब विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है तो बैठक में हुए फैसले की बातें सामने आई है .हालांकि कौन-कौन सी किताबें खरीदी जाएंगी इसका विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

कोविड काल से हो रहा था मंथनविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए के त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में देश के सभी प्रधानमंत्रियों पर लिखी पुस्तकों को छात्रों की जानकारी के लिए रखा गया है. इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तकों को भी यहां संग्रह जाएगा. कोविड काल के समय से ही इसपर मंथन हो रहा था.जल्द ही अब छात्रों के लिए नई किताबें खरीदी जाएगी.
Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 14:12 IST

Source link