UP की इस दलित बस्ती के लिए कोई सड़क नहीं, ‘टापू’ पर 125 परिवार, आने-जाने के लिए रोज खाते हैं गाली-मार!

admin

UP की इस दलित बस्ती के लिए कोई सड़क नहीं, 'टापू' पर 125 परिवार, आने-जाने के लिए रोज खाते हैं गाली-मार!



चंदन गुप्ता/देवरिया: पूरे देश में सड़कों का जाल बिछ रहा है, लेकिन देवरिया की एक दलित बस्ती तक कोई रास्ता नहीं जाता. सुनकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है. जनपद के भलुअनी नगर पंचायत में 125 दलित परिवार रहते हैं. इस बस्ती तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है. इस दलित बस्ती के चारों तरफ किसी न किसी के खेत हैं और उन खेतों पर जो मेड़ बनी हैं, वही इन लोगों के आने-जाने का रास्ता हैं.

सरकार द्वारा भी दलितों के लिए तमाम योजनाएं निकाली जाती हैं, मगर इस दलित बस्ती पर शासन-प्रशासन की निगाहें अब तक नहीं पड़ीं. देवरिया के इस नगर पंचायत में यह बस्ती एक टापू की तरह है, जिसके चारों तरफ कोई रोड नहीं है. जब बारिश होती है, तब इस बस्ती के चारों तरफ खेतों में पानी लग जाता है. बस्ती का नजारा एक टापू की तरह दिखता है. उसी पानी में यहां के दलित परिवार आने-जाने को मजबूर हो जाते हैं.

‘खेत वाले मारते-पीटते हैं’इस बस्ती के दलित परिवारों से जब News18 Local ने बातचीत की तब उन्होंने बताया कि कभी-कभी किसी के खेत से जब वे निकलते हैं तो खेत वाले भी उन्हें मारते-पीटते हैं. हमारी मजबूरी है कि इस बस्ती को कोई सरकारी रास्ता नहीं दिया गया है. ग्राम प्रधान और अन्य जिम्मेदार लोगों ने भी इसका कोई हल नहीं निकाला.

सड़क निर्माण की समस्या वर्षों पुरानीवहीं वर्तमान सभासद ने बताया वह लिखित रूप में इस समस्या को कई बार प्रशासन तक पहुंचा चुके हैं. जिम्मेदार लोग आते हैं और देख कर चले जाते हैं, मगर सड़क की समस्या वर्षों से ऐसे ही चली आ रही है. ये दलित बस्ती आज तक अपने लिए सड़क का इंतजार कर रही है.
.Tags: Ajab Gajab news, Deoria news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 21:05 IST



Source link