UP के मऊ में दर्दनाक हादसा, घर में अचानक आग लगने से 1 ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

admin

UP के मऊ में दर्दनाक हादसा, घर में अचानक आग लगने से 1 ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत



मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में अचानक आग लगने से एक दर्दनाक हादसा हो गया. मऊ के शाहपुर गांव में मंगलवार देर रात अचानक एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जब परिवार के लोग गहरी नींद में सोए थे, तभी यह हादसा हुआ और आग लगने की वजह से अचानक चीख-पुकार मच गई. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मऊ जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि मऊ जिले के कोपागंज थाने के शाहपुर गांव में एक घर में आग लगने से एक महिला, 1 वयस्क और 3 नाबालिगों सहित परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल, चिकित्सा और राहत दल के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

UP | 5 members of a family including a woman, 1 adult & 3 minors died in a house fire that broke out at Shahpur village, Kopaganj PS in Mau district. Police along with the fire brigade, medical & relief teams reached the spot: DM Arun Kumar, Mau(27.12) pic.twitter.com/0DsqW5HwDT

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2022

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Fire, Mau news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 05:52 IST



Source link