UP के इस शख्स ने रचा इतिहास, 100-CC की बाइक से नाप दिया देश का कोना-कोना, एक लाख किलोमीटर का कर चुके सफर

admin

बहादुर बेटी की कहानी...तैरना नहीं आने के बावजूद मां को बचाने कूद पड़ी पानी में

Last Updated:April 07, 2025, 07:49 ISTJaunpur News: कमल भाटिया ने 100 सीसी की बजाज प्लैटिना बाइक से भारत के कोने-कोने की यात्रा कर एक लाख किलोमीटर का सफर तय किया. उन्होंने धार्मिक स्थलों की यात्रा कर आध्यात्मिक चेतना और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैला…और पढ़ेंX

कमल भाटिया.हाइलाइट्सकमल भाटिया ने प्लैटिना बाइक से 1 लाख किमी की यात्रा की.यात्रा का उद्देश्य धार्मिक स्थलों पर एकता का संदेश फैलाना था.कमल की यात्रा ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरीं और उन्हें सम्मानित किया गया.जौनपुर:  जौनपुर जिले के निवासी कमल भाटिया ने वह कर दिखाया है, जो बहुत कम लोग कर पाते हैं. मात्र 100 सीसी की बजाज प्लैटिना बाइक से उन्होंने भारत के कोने-कोने की यात्रा कर एक लाख किलोमीटर का सफर तय किया है. यह कोई सामान्य यात्रा नहीं थी, बल्कि एक संकल्प था — देशभर के गुरुद्वारों और धार्मिक स्थलों की यात्रा कर आध्यात्मिक चेतना, सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाना.

कमल भाटिया ने भारत के लगभग हर राज्य का भ्रमण किया. उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से लेकर केरल के गुरुवायुर मंदिर और सिक्किम के नाथुला पास से लेकर गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर तक का सफर बाइक से तय किया. उन्होंने हिमालय की बर्फीली वादियों से लेकर राजस्थान की तपती रेत तक हर प्रकार के मौसम और परिस्थिति में देश की विविधता को न सिर्फ देखा, बल्कि उसमें जीया भी.

उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर लोगों को यह संदेश देना था कि भारत विविधताओं में एकता का देश है. उन्होंने सिखों के प्रमुख पवित्र स्थलों जैसे आनंदपुर साहिब, पटना साहिब, हज़ूर साहिब नांदेड़ और बंगला साहिब का भी दौरा किया. इसके अलावा वे बनारस, उज्जैन, पुरी, तिरुपति, वैष्णो देवी, रामेश्वरम जैसे प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भी पहुंचे.

कमल बताते हैं कि यह यात्रा उनके लिए केवल भौगोलिक नहीं, बल्कि आत्मिक अनुभव वाली भी रही. “हर धर्मस्थल पर मुझे अपनापन महसूस हुआ. लोगों का प्यार, सहयोग और आत्मीयता ने हर सफर को यादगार बना दिया. बाइक के साथ उनके रिश्ते की भी एक अनूठी कहानी है. इस साधारण सी दिखने वाली प्लैटिना बाइक ने उन्हें कभी धोखा नहीं दिया. चाहे वो बर्फीले पहाड़ हों या कीचड़ से भरी सड़कें. कमल ने बाइक की देखभाल खुद की और समय-समय पर उसकी सर्विसिंग करवाते रहे.

उनकी इस अनूठी यात्रा ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. कई जगहों पर उन्हें सम्मानित भी किया गया. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि अगर इरादा पक्का हो, तो कोई भी सपना असंभव नहीं होता.

कमल भाटिया की यह यात्रा केवल दूरी की नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने की भी रही. उन्होंने एक सादा जीवन जीते हुए असाधारण काम कर दिखाया है, जो आज के समय में प्रेरणा का स्रोत बन चुका है.
Location :Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :April 07, 2025, 07:27 ISThomeuttar-pradeshUP के इस शख्स ने बाइक से नाप दिया देश का कोना-कोना, 100000KM की कर चुका यात्रा

Source link