Last Updated:April 01, 2025, 09:20 ISTBallia News: वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे की मुहिम ने बलिया में पेड़ पौधों के प्रति जागरूकता बढ़ाई है. उनकी पत्नी अर्चना और बच्चा भी इस पहल में शामिल हैं. हजारों लोग पेड़ लगाकर उनकी देखभाल कर रहे हैं.X
प्रकृति को लेकर चर्चित अधिकारी दंपति हाइलाइट्सवरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे की मुहिम से बलिया में जागरूकता बढ़ी.आनंद दुबे का परिवार भी पेड़ पौधों की देखभाल में शामिल.हजारों लोग पेड़ लगाकर उनकी देखभाल कर रहे हैं.सनन्दन उपाध्याय/बलिया: जिले में आए एक अधिकारी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. छोटे स्तर से की गई मुहिम की शुरुआत आज बृहद रूप ले चुकी है. अधिकारी, कर्मचारी, नेता, विधायक, सांसद, मंत्री, पेंशनर और शिक्षक सहित आम जनता इस अधिकारी के मुहिम से जुड़ना अपना कर्तव्य समझ रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे की, जिन्होंने सबका दिल जीत लिया है. न केवल बाहरी लोग बल्कि, इस मुहिम में इस अधिकारी ने अपने परिवार को भी शामिल किया है. छोटा बच्चा और इस अधिकारी की बीवी भी खुद अपने हाथों पेड़ पौधों को पानी देने आती हैं.
यह कहना गलत नहीं होगा कि आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाला बागी बलिया में पुनः प्रकृति को लेकर भी अब एक किताब लिखी जा रही है. इस अधिकारी को बलिया की जनता प्रेरणा स्रोत मानती है.
इसलिए है पेड़ पौधों से लगाववरिष्ठ कोषाधिकारी यानी CTO बलिया आनंद दुबे की पत्नी अर्चना ने कहा कि उनके पति उनका बहुत सपोर्ट करते हैं. पति को पेड़ पौधों से अपार लगाव है. जिससे प्रेरित होकर के उनकी पत्नी भी इस मुहिम में बढ़- चढ़कर के हिस्सा ले रही हैं. अर्चना ने कहा कि वह दोनों लोग साइंस साइड से हैं. इसलिए पेड़ पौधों के बीच रहना पसंद करते हैं. पत्नी घर का कामकाज करके और पति ड्यूटी करके जब खाली होते हैं तो यह दोनों कुछ समय प्रकृति के गोद में बिताने के लिए चले जाते हैं. मानो इन्हें पेड़ पौधा बुला रहे हो. इनका मानना है कि प्रकृति से एक अलग एनर्जी मिलती है.
बच्चों की तरह इस मुहिम में पेड़ पौधों को लिया जा रहा गोद…उन्होंने कहा कि उनके पति ने बहुत अच्छी पहल की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना है की प्रकृति शुद्ध, स्वच्छ और हरी-भरी रहे. फिलहाल इस पहल से हजारों लोग जुड़ चुके हैं. सभी लोग पेड़ पौधों को लगाकर गोद ले रहे हैं और उसका देखभाल अपने बच्चों की तरह कर रहे हैं.
सभी को सुरक्षा प्रदान करते हैं पेड़ पौधे
वरिष्ठ कोष अधिकारी आनंद दुबे ने कहा कि प्रकृति तभी पल्लवित होती है, जब उनका साथ इंसान देता है. CTO का छोटा बच्चा विराट अभिराज को भी पेड़ पौधों से प्रेम हो गया है. उन्होंने कहा कि मां-बाप को ही देखकर बच्चा विकास करता है. उन्होंने कहा कि पौधों में भी संवेदनाएं होती हैं. यह सुख दुख का अनुभव करते हैं. हमें पेड़ पौधों का आदर करना चाहिए. जैसे-जैसे पेड़ में पानी डाला जाता है, वह विकास करता है यानी खुश होता है और यहीं पौधे आपके परिवार में खुशहाली लाते हैं. केवल थोड़ा सा देखरेख समय से पानी खाद देने पर यह पौधे न केवल आपके जीवन की रक्षा करते हैं, बल्कि तमाम सामग्रियां भी देते हैं.
Location :Ballia,Ballia,Uttar PradeshFirst Published :April 01, 2025, 09:20 ISThomeuttar-pradeshUP का यह अधिकारी परिवार के साथ मिलकर गजब का कर रहा काम, हर तरफ हो रही चर्चा