UP के अजय सैनी और बांग्लादेशी जुली की प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट… पढ़िए शादी से लेकर बंधक बनाए जाने का पूरा सच

admin

UP के अजय सैनी और बांग्लादेशी जुली की प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट... पढ़िए शादी से लेकर बंधक बनाए जाने का पूरा सच



हाइलाइट्ससचिन और सीमा हैदर की लव स्टोरी के बाद मुरादाबाद के अजय सैनी और बांग्लादेश की जुली की प्रेम कहानी चर्चा में है अजय सैनी के मां के आरोपों पर उस वक्त विराम लग जब घर लौटे अजय ने पूरी सच्चाई पुलिस के सामने बयां कीमुरादाबाद. पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस इलाक़े में रहने वाली सुनीता नाम की एक महिला ने बांग्लादेशी मूल की अपनी पुत्रवधु जुली उर्फ जूही पर कई गंभीर आरोप लगाकर एक शिकायती पत्र एसएसपी मुरादाबाद को दिया था. सुनीता ने आरोप लगाया था कि उसके बेटे अजय सैनी को बिना पासपोर्ट वीज़ा के उनकी पुत्रवधु जूही उर्फ़ जुली अपने साथ बांग्लादेश ले गई है. सुनीता की इस शिकायत ने मुरादाबाद में सनसनी मचा दी थी. पुलिस और जांच एजंसियों की लंबी जांच पड़ताल के बाद अब अजय-जूली की कहानी लगभग समाप्त हो चुकी है.

दरअसल, ट्रक चालक अजय सैनी का 2017 में फेसबुक पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गाजीपुर में रहने वाली जूही उर्फ जूली से दोस्ती हो गई. ये दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग तक पहुंच गई. बांग्लादेश की रहने वाली जूही उर्फ जूली अजय सैनी के साथ शादीशुदा होने के बावजूद नई जिंदगी बसाने के सपने सजाने लगी, अजय सैनी भी जूही उर्फ जूली से दिल से प्यार करने लगा और जूही के साथ घर बसाने के सपने देखने लगा. जूही ने अजय को बताया कि उसकी शादी हो चुकी है और उसके पति की मौत होने के बाद वो और उसकी 11 साल की बेटी हलीमा साथ रहते हैं. किराए से मिलने वाले पैसे से घर का खर्च चलता है. अजय ने जूही से बातचीत के दौरान कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है, लेकिन वो कैसे शादी करे, क्योंकि वो हिंदू है और जूही मुसलमान है. तब जूही ने अजय से कहा कि वह भारत आ जाएगी और धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपनाकर उससे विवाह कर लेगी.

जून 2022 में जुली ने अजय से की शादी2022 में जूही उर्फ जूली भारत आई और उसने धर्म परिवर्तन कर जून 2022 में अजय सैनी से मंदिर में विवाह कर लिया. अजय सैनी के बांग्लादेशी महिला से विवाह करने की जानकारी मिलने पर अजय सैनी की मां सुनीता सैनी काफी नाराज रहने लगी, लेकिन अजय सैनी अपनी मां को समझाने लगा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. इसी दौरान अजय सैनी अपनी पत्नी जूली को मां के पास छोड़कर कर्नाटक में नौकरी  करने चला गया. इस बीच जूही उर्फ जूली की अजय सैनी की मां यानी अपनी सास सुनीता सैनी से करवा चौथ के दिन कहासुनी हो गई. जुली नाराज होकर अगले दिन वापस बांग्लादेश चली गई. कुछ दिन तक तो अजय सैनी अपनी पत्नी जूली को समझाता रहा कि वो वापस आ जाए, लेकिन जब जूली वापस भारत नहीं आई तब 11 महीने बाद अजय कर्नाटक से वापस मुरादाबाद आया और अपनी मां को समझाने का काफी प्रयास किया कि वो जुली को कॉल कर लें, लेकिन अजय की मां सुनीता ने कहा कि वह जूली के साथ कहीं भी रहे, लेकिन वह अपने घर में उसे नहीं रखेगी. इसी बीच जूली भी अजय सैनी के मुरादाबाद वापस आने की जानकारी मिलने पर बांग्लादेश से भारत आई और फिर मुरादाबाद पहुंच गई.

बंधक बनाने और मारपीट की स्टोरी निकली झूठीकुछ दिन साथ रहने के बाद जूही उर्फ जूली उसकी 11 साल की बेटी हलीमा और अजय सैनी वीज़ा बढ़वाने की बात बोलकर कोलकाता चले गए. कोलकाता जाकर जुली ने बांग्लादेश में अपने मकान में रहने वाले किरायेदारों के बीच कुछ विवाद होने की बात कहकर फिर बांग्लादेश चली गई और अजय सैनी वहीं बांग्लादेश बॉर्डर के पास ही 3500 रूपये महीने का किराए का कमरा लेकर रहने लगा और ऑटो रिक्शा चलाने लगा. अजय के पास उसकी पत्नी जूली का बांग्लादेशी मोबाइल नेटवर्क कंपनी का सिम कार्ड था, जिसमे बॉर्डर के पास जाने पर उसमे आसानी से बांग्लादेश के नेटवर्क आने से अजय सैनी का मोबाइल में लगा बांग्लादेशी सिम कार्ड काम करने लगा. इसी दौरान बंगाल बॉर्डर पर लगातार हो रही बारिश के दौरान अजय गिरकर घायल हो गया और उसके सिर पर चोट लगने से खून बहने लगा. अजय ने वह फोटो लेकर अपनी मां को भेज दिया कि शायद उसकी मां का दिल उसका खून देखकर कुछ बदल जाए और उसने अपनी बहन को भी फ़ोटो भेजकर कुछ पैसे भी उधार मांगे. बेटे का खून से रंगा फोटो देखने के बाद एक मां होने की वजह से सुनीता सैनी का दिल पसीज गया और उन्होंने अपने बेटे को बुलाने के लिए कॉल की लेकिन अजय ने बात को घुमाने के लिए कह दिया कि वह बांग्लादेश में है और अभी नहीं आ सकता. बस बेटे का खून देखकर किसी अनहोनी की आशंका को लेकर सुनीता सैनी ने एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा से जूही उर्फ जुली की शिकायात कर दी.

अब अजय ने पासपोर्ट के लिए किया अप्लाईजिसके बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच एलआईयू को सौंप दी, वहीं भारतीय नागरिक के बिना पासपोर्ट वीजा के बांग्लादेश जाने की जानकारी मिलने के बाद अन्य जांच एजेंसी भी सक्रिय हो गई और छानबीन की तो पता चला अजय तो भारत और बांग्लादेश के बीच बॉर्डर के पास ही हिंदुस्तानी सीमा पर किराए का मकान लेकर रह रहा है. मुरादाबाद पुलिस ने बंगाल पुलिस से संपर्क किया और फिर अजय को वापस मुरादाबाद बुलाया. अजय अब मुरादाबाद आ गया है और उसने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन भी कर दिया है. अजय अपनी ससुराल बांग्लादेश जाना चाहता है, तो वहीं मां सुनीता सैनी का कहना है कि उनका बेटा आ गया यह खुशी की बात है, लेकिन अगर वह जूही उर्फ  जूली के साथ ही रहना चाहता है तो वह कहीं भी दूसरा किराए का मकान लेकर रह सकता है. सुनीता सैनी के आरोपों के बाद मुरादाबाद ही नहीं पूरे देश में इस फेसबुक प्यार की चर्चा जोरों पर थी, जो अब समाप्त हो गई है.
.Tags: Moradabad News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 08:38 IST



Source link