UP के 50 गांव बने टापू, 1 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित, देखें बहराइच जिले में बाढ़ की तस्वीरें

admin

UP के 50 गांव बने टापू, 1 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित, देखें बहराइच जिले में बाढ़ की तस्वीरें



बारिश के बाद  कौड़ियाला नदी अब भरथापुर गांव के लिए मुसीबत बनी हुई है. कौड़ियाला नदी का जलस्तर अब धीरे धीरे घटने लगा है, जिससे किसानों की धान की फसलें व जमीन नदी में समाती जा रही है. तेजी से हो रहे कटान से किसान परमानन्द की 15 बीघा जमीन, दीनानाथ की 12 बीघा, रामानंद यादव 4 बीघा, गुलजारी यादव की 5 बीघा, बैजनाथ की 3 बीघा, शिवानंद की 3 बीघा, बेचन की 12 बीघा, रामसरन की 8 बीघा, लक्ष्मी नारायण की 12 बीघा, आशा राम की 4 बीघा, मनोहर लाल वर्मा की 3 बीघा, मंसाराम की 5 बीघा, मुन्नीलाल की 9 बीघा, रामलखन की 7 बीघा, सतरोहन की 1 बीघा, सुगंती की 2 बीघा नदी की तेज कटान में समा गई है.



Source link