UP: कार को कुचलने के बाद घसीटता रहा डंपर, भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, भीड़ ने पुलिस के साथ की मारपीट

admin

UP: कार को कुचलने के बाद घसीटता रहा डंपर, भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, भीड़ ने पुलिस के साथ की मारपीट



हाइलाइट्सउन्नाव में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौतलखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रक ने कार को कुचलाघटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचाUnnao Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव में भीषण सड़क हादसे में (Unnao Road Accident) 6 लोगों की मौत हो गई. यहां एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक की कार से भिड़ंत के बाद 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. वहां मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा. हादसे के बाद नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने हाईवे जाम कर पुलिस पर पथराव भी किए.

घटना कल यानी रविवार देर शाम की है. उन्नाव जिले के अचलगंज क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भीषण था कि टक्कर मारने के बाद डंपर, कार को घसीटता रहा और कार खाई में जा गिरी. इस दौरान डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हैं. क्रेन की मदद से बचाव अभियान चलाया गया.

भीड़ ने पुलिस पर किया पथरावघटना के बाद नाराज भीड़ ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस बल पर पथराव किया गया. 6 लोगों के शव देखकर भीड़ उग्र हो गई. लोगों ने पुलिस वालों के साथ भी मारपीट की. हालात खराब होते देख पुलिस को अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाना पड़ा. जिसके बाद एसपी (SP) समेत कई थानों की फोर्स मौके पहुंची. बड़े अधिकारियों के पहुंचने के बाद भीड़ की शांत कराया गया. फिलहाल मौके पर शांति है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जोधपुर में भीषण सड़क हादसा: बस और ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत, 5 लोगों की मौत 32 घायल, कोहराम मचा

तिलक चढ़ाने जा रहे थे कार सवारदर्दनाक सड़क हादसे में रोड पार कर रही मां और बेटी की मौके पर मौत हो गई. शकुंतला और बेटी शिवानी अपने घर जालिमखेड़ा जाने के लिए रोड क्रॉस कर रही थी तभी लखनऊ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को रौंद दिया और पास में ही खड़े सायकिल सवार छोटे लाल को रौंदते हुए किनारे खड़ी मारुति कार में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद डंपर मारुति को कुछ दूर अपने साथ खींचते हुए ले गया और मारुति को साथ लेकर खाई में चला गया। आस पास मौजूद लोगों ने और चौराहे पर खड़ी पुलिस ने आला अफसरों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा समेत कई थानों के फोर्स मौके पर पहुंचा.

” isDesktop=”true” id=”5264029″ >
हाइड्रा क्रेन की मदद से डंपर को हटाने का काम शुरू किया गया ताकि नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला जा सके. डंपर के आगे फंसी मारुति कार का रेस्क्यू शुरू हुआ, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार तीन लोगों विमलेश तिवारी उनका बेटा शिवांक और दामाद पूरन दीक्षित को बाहर मरणासन्न हालत में बाहर निकाला गया. आनन फानन सभी को जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर्स ने सभी को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि अचलगंज थानाक्षेत्र के झउवा गांव के रहने वाले विमलेश अपनी भतीजी का तिलक चढ़ाने कानपुर जा रहे थे, उनके साथ कार में उनके दामाद पूरन दीक्षित भी मौजूद थे जो अजगैन थानाक्षेत्र के नवाबगंज कस्बे के रहने वाले थे. सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Road accident, Unnao News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 07:19 IST



Source link