UP Ka Mausam: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ में कब बरसेंगे बदरा? जानें अपने शहर का हाल

admin

UP Ka Mausam: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ में कब बरसेंगे बदरा? जानें अपने शहर का हाल

हाइलाइट्सउमस से परेशान उत्तर प्रदेश को बुधवार से कुछ राहत मिल सकती हैबुधवार से प्रदेश के कई जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैलखनऊ. भीषण गर्मी और बेचैन कर देने वाली उमस से परेशान उत्तर प्रदेश को बुधवार से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बुधवार से प्रदेश के कई जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की गई है. हालांकि राजधानी लखनऊ वालों के लिए अच्छी बारिश के लिए और इन्तजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने लखनऊ में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

मौसम विभाग ने 31 जुलाई से प्रदेश में मॉनसून के फिर सक्रिय होने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिम यूपी के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर भरी बारिश और गरज चमक के साथ वज्रपात हो सकता है. इस दौरान लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने बुधवार को पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा, झांसी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ जगह बिजली भी गिर सकती हैं. मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.

इन जिलों में भी भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है.
Tags: UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 07:52 IST

Source link