UP Ka Mausam: कानपुर-बांदा समेत इन जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए मौसम को लेकर IMD का नया अपडेट

admin

UP Ka Mausam: कानपुर-बांदा समेत इन जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए मौसम को लेकर IMD का नया अपडेट

हाइलाइट्सपिछले पांच दिनों से मॉनसून उत्तर प्रदेश में मेहरबान हैयह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहने की उम्मीद हैलखनऊ. पिछले पांच दिनों से मॉनसून उत्तर प्रदेश में मेहरबान है. यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने आज कानपुर, बांदा, ललितपुर समेत बुंदेलखंड के कई जिलों में भारी बारोश का अलर्ट जारी किया गया है. कानपुर, बांदा और ललितपुर में आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा पूर्वी यूपी के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और उसके आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

गौरतलब है कि रविवार को प्रदेश में तेज हवाओं के चलने से मौसम सुहावना बना रहा. कई जगहों पर बारिश भी देखने को मिली, राजधानी लखनऊ में भी शाम होते होते आसमान में बादल छ गए और आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग ने सोमवार को भी तेज हवाओंके चलने की उम्मीद जताई है.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनीमौसम विभाग ने आज ललितपुर व आसपास के इलाकों के लिए भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है. बांदा, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी व आसपास के इलाकों में भी भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है.
Tags: UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 08:40 IST

Source link