UP IPS officer Transfer List: यूपी में 17 एसपी-एएसपी अफसरों के तबादले, 8 जिलों के एसपी बदले, देखें लिस्‍ट

admin

UP IPS officer Transfer List: यूपी में 17 एसपी-एएसपी अफसरों के तबादले, 8 जिलों के एसपी बदले, देखें लिस्‍ट

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में 17 आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश हुए हैं. इनमें 8 जिलों झांसी, सोनभद्र, उन्नाव, औरैया, महोबा, शाहजहांपुर, रायबरेली और संभल के एसपी बदले गए हैं. आदेश में डीआईजी अलीगढ़ शलभ माथुर को आईजी स्थापना और प्रभाकर चौधरी को आईजी अलीगढ़ बनाया गया है. SP रायबरेली अभिषेक कुमार अग्रवाल को आगरा पुलिस कमिश्नरेट, SP संभल कुलदीप सिंह गुनावत प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट, कृष्ण कुमार को संभल SP, पलाश बंसल को महोबा SP बनाया गया है. अभिनव त्यागी एएसपी गोरखपुर, अमृत जैन को एएसपी अलीगढ़ बनाया गया है.

सोनभद्र SP यशवीर सिंह को रायबरेली और SP उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है. उनके स्थान पर दीपक भूकर को उन्नाव की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही आदेश में औरैया की एसपी चारु निगम को 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद का सेनानायक बनाया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी अभिजीत आर शंकर को कप्तान बनाया गया है. एसएसपी झांसी राजेश को एसपी शाहजहांपुर, सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद सुधा सिंह को झांसी का SSP बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: दिल्‍ली जा रही थी एक्‍सप्रेस ट्रेन, AC कोच में था गजब नजारा, भागे-भागे आए अफसर

ये भी पढ़ें: Purnia News: एग्रो स्टार्टअप की तरफ बढ़ाए कदम, पूर्णिया का यह युवा कमा रहा लाखों रुपए, जानें कैसे

17 अफसरों को दी गई नई जिम्‍मेदारी,शलभ माथुर बने आईजी स्थापना.प्रभाकर चौधरी बने डीआईजी अलीगढ़.राजेश एस बने एसपी शाहजहांपुर.सुधा सिंह बनी एसएसपी झांसी.यशवीर सिंह बने एसपी रायबरेली.सिद्धार्थ शंकर मीणा बने डीसीपी प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट.चारू निगम बनी सेनानायक 47 सी वाहिनी पीएसी गाजियाबाद.अपर्णा गुप्ता बनी सीडीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट.अशोक कुमार मीणा बने एसपी सोनभद्र.दीपक भूकर बने एसपी उन्नाव.अभिषेक कुमार अग्रवाल बने डीसीपी पुलिस कमिश्नरेट आगरा.कृष्ण कुमार बने एसपी संभल.कुलदीप सिंह गुनावत बने डीसीपी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज.अभिजीत आर शंकर बने एसपी औरैया.पलाश बंसल बने एसपी महोबा.अभिनव त्यागी बने एडिशनल एसपी सिटी गोरखपुर.अमृत जैन बने प्रभारी एडिशनल एसपी ग्रामीण अलीगढ़.

Tags: CM Yogi Aditya Nath, IPS officers, IPS Transfer, IPS Transfer Policy, Lucknow news, Yogi SarkarFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 21:19 IST

Source link