UP Holiday Calendar 2022: अक्टूबर महीने में लंबी छुट्टियां आने वाली हैं. इस महीने कई बड़े त्यौहार पड़ेगे, जिससे स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. उत्तर-प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2022 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया गया था. प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए वर्ष 2022 में सभी छुट्टियों की डिटेल्स दी गयी थी. सरकारी विभागों की वेबसाइट पर शासन की ओर से जारी किए गए अवकाश की पूरी लिस्ट उपलब्ध है जिसके अनुसार अक्टूबर में कुल 11 छुट्टियां दी गईं हैं.
ये है सरकारी छुट्टियों की लिस्ट-गांधी जयंती- 02 अक्टूबरमहाअष्टमी- 03 अक्टूबरमहानवमी- 04 अक्टूबरदशहरा विजयादशमी- 05 अक्टूबरईद ए मिलाद महर्षि बाल्मिकी जयंती- 09 अक्टूबरनकर चतुर्दशी – 23 अक्टूबरदीपावली- 24 अक्टूबरगोवर्धन पूजा- 26 अक्टूबरभइयादूज- 27 अक्टूबरछठ पूजा पर्व – 30 अक्टूबरसरदार बल्लभ भाई पटेल – 31 अक्टूबर
पूरा कैलेंडर यहां क्लिक कर के भी देख सकते हैं
फिलहाल शासन की ओर से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट में अक्टूबर महीने में 11 अवकाश घोषित किए गए हैं. हो सकता है कि छुट्टियों की तारीखों में कोई फेरबदल किया जाए. इसलिए सटीक छुट्टियों के लिए सभी विद्यार्थियों को सलाह है कि वे अपने-अपने स्कूलों से पता करें.
ये भी पढ़ें-क्या उर्वशी रौतेला ने IIT से पढ़ाई की है? बॉलीवुड के बजाय कुछ और था सपना8 सरकारी सेवाओं में हुआ चयन, IAS कुणाल यादव ने ऐसे की परीक्षा की तैयारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Diwali, Holiday, UP newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 17:11 IST
Source link