UP: हिंदू नेता कमलेश तिवारी की पत्नी को मिली सुरक्षा, जान से मारने की मिली थी धमकी

admin

UP: हिंदू नेता कमलेश तिवारी की पत्नी को मिली सुरक्षा, जान से मारने की मिली थी धमकी



लखनऊ. हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. अब किरण तिवारी के घर पर 7 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती की घटनाएं सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस ने किरन तिवारी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि कमलेश तिवारी की 18 नवंबर 2019 को उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. कमलेश की हत्या बाद उनकी पत्नी को कई बार धमकी मिल चुकी है.
उदयपुर की घटना के बाद किरन तिवारी को चार पन्ने का धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज और साध्वी प्रज्ञा की तस्वीरों पर टारगेट और क्रॉस का निशान लगा हुआ था. धमकी के बाद पुलिस ने किरण के घर पर 7 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, इनमें एक महिला कांस्टेबल भी शामिल है. किरण तिवारी ने बताया कि धमकी भर पत्र मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी उनसे जानकारी मांगी है. उनके द्वारा फोन से पूरी जानकारी दी गई है, वहीं पुलिस ने भी इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

UP में महिला ने 4-4 हाथ- पैर वाली बच्ची को दिया जन्म, डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

किरन तिवारी को खुर्शीदबाद थाना स्थित उनके कार्यालय पर चिट्ठी मिली थी जो उर्दू में लिखी हुई है. यह चिट्ठी उन्हें 22 जून को मिली थी. हर आने-जाने वाले की तलाशी और रजिस्टर में नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया जा रहा है. किरण तिवारी ने बताया कि धमकी भर पत्र मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी उनसे जानकारी मांगी है. उनके द्वारा फोन से पूरी जानकारी दी गई है. वहीं पुलिस ने भी इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

2018 में हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या
18 अक्‍टूबर, 2019 को लखनऊ के नाका हिंडोला स्थित ऑफिस में हिंदू समाज पार्टी के अध्‍यक्ष कमलेश तिवारी की दो लोगों ने गला रेतकर मार डाला था. भगवा कुर्ता पहने आरोपी मिठाई के डिब्‍बे में छिपाकर चाकू और पिस्‍टल लाए थे. उन्‍होंने कमलेश तिवारी के गले में ताबड़तोड़ 15 से ज्‍यादा वार किए थे. इसके बाद उन्‍हें गोली मारकर भाग निकले. पकड़े गए आरोपियों शेख अशफाक और पठान मोइनुद्दीन ने बताया था कि वे कमलेश तिवारी की तरफ से 2015 में पैगंबर मोहम्‍मद को लेकर दिए गए बयान से नाराज थे. इन दोनों आरोपियों को राजस्‍थान और गुजरात सीमा पर‍ गिरफ्तार किया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Lucknow Police, Udaipur news, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 20:01 IST



Source link