UP Hardoi Gram Pradhan Vaishali Yadav not arrested in Ukraine says UP Police amid Russia Ukraine War News

admin

UP Hardoi Gram Pradhan Vaishali Yadav not arrested in Ukraine says UP Police amid Russia Ukraine War News



हरदोई: रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine War) में जारी युद्ध के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के हरदोई (Hardoi News) की ग्राम प्रधान वैशाली यादव (vaishali yadav) की भी चर्चा जोरों पर है. वैशाली यादव (Gram Pradhan vaishali yadav News) सांडी विकासखंड में पड़ने वाले गांव तेरा पुरसौली की प्रधान हैं और वह यूक्रेन में पढ़ती हैं. वैशाली यादव को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, मगर हकीकत कुछ और है. खुद वैशाली यादव ने वीडियो जारी कर बताया है कि वह गिरफ्तार नहीं हुई हैं और वह यूक्रेन से निकल चुकी हैं और वह मौजूदा वक्त में रोमानिया में हैं और जल्द ही भारत आ जाएंगी.
दरअसल, यूक्रेन में पढ़ाई करने गईं वैशाली यादव की गिरफ्तारी का दावा झूठा निकला है. खुद हरदोई के एसपी ने इन अफवाहों पर विराम लगाया है. पुलिस ने कहा कि वैशाली यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बता दें कि सोशल मीडिया पर वैशाली के अरेस्टिंग की खबर तेजी से वायरल हो रही थी. News18 से हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि वैशाली यादव से जुड़ीं तमाम खबेंर फर्जी हैं. वहीं वैशाली के पिता बोले कि ये सब विपक्षियों की साजिश है. मेरी बेटी वहां पर फंसी हैं और लोगों को उसमें भी राजनीति दिख रही है.
खुद एक वीडियो जारी कर वैशाली यादव ने कहा कि वह इंडिया में नहीं, बल्कि रोमानियां में हैं. उन्होंने इस मसले पर लोगों से राजनीति न करने की अपील की. उन्होंने कहा मुझसे जुड़ी जो भी चीजें फैल रही हैं, वह बिल्कुल गलत है और उसे न फैलाएं. वहीं, वैशाली यादव के पिता महेंद्र सिंह ने बताया की रात 1 बजे वैशाली की फ्लाइट थी. यह फ्लाइट रोमानिया से आनी थी. उनकी बेटी एयरपोर्ट पर मौजूद थी, मगर बर्फबारी होने की वजह से फ्लाइट ना आ सकी. महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उनकी बेटी की अरेस्टिंग किस बात पर होगी, उसने कोई फ्रॉड किया है क्या? कोई चीटिंग की है क्या? क्या किया है उसने? जो वो गिरफ्तार हो जाएगी.

यूक्रेन में पढ़ाई कर रही हैं वैशालीदरअसल, वैशाली यादव काफी समय से यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रही थीं. प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद वह अपनी पढ़ाई के लिए वापस यूक्रेन चली गईं. यूक्रेन और रूस के बीच हो रही जंग में इस बात की जानकारी आई है. ऐसा कहा जा रहा है कि वैशाली के इस तरह गांव छोड़कर विदेश जाने के मामले में पंचायतराज भी सख्त हो गया है. पंचायत में कई तरह की बातें हो रही हैं. फिलहाल, वैशाली पर कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

आपके शहर से (हरदोई)

उत्तर प्रदेश

UP Chunav: यूपी में छठे चरण की 57 सीटों पर वोटिंग आज, CM योगी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर

UP Elections: कहीं फंस न जाए ओपी राजभर की जहूराबाद सीट! BJP-BSP ने बढ़ा दी है टेंशन

Russua Ukraine War: यूक्रेन में अभी UP के कितने छात्र फंसे-कितने वापस आए, देखें पूरी LIST

UP Chunav: सपा के समर्थन में वाराणसी पहुंचीं ममता, हुआ विरोध तो दीदी का दिखा यह खास अंदाज

UP Chunav: BJP कैंडिडेट नीलकंठ ने मांगी हाथ जोड़कर माफी, कहा- …तो गलती होती है; देखें VIDEO

Piyush Jain: टैक्स चोरी का कोडवर्ड ‘फूफा जी’, इत्र कारोबारी पीयूष जैन की काली कमाई का तरीका उजागर

यूपी के गाजियाबाद में दरिंदगी की हद पार, 5 साल और 14 साल की बच्चियों से बलात्कार

UP Chunav: फाजिलनगर में वोटिंग से पहले एक्शन, स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को पुलिस लाई थाने; जानें मामला

UP Chunav: वोट के बाद कहीं EVM न बदल दे ‘जीत का सपना’, स्ट्रॉन्ग रूम में पहरा दे रहे सपा कार्यकर्ता

गाजियाबादः फ्लैट खरीदारों को 100 करोड़ का चूना लगाकर भागने की फिराक में था बिल्‍डर, परिवार समेत गिरफ्तार

UP Chunav: पूर्वांचल की 16 सीटों पर आज तक नहीं खिला कमल, क्या इस बार अपने गढ़ बचा पाएगा विपक्ष?

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hardoi News, Uttar pradesh news



Source link