UP Govt Jobs 2024: खुशखबरी! यूपी में पुलिस विभाग के बाद इस महकमे में होंगी बंपर भर्तियां, जानें डिटेल – bumper government job soon in this departments in UP after police constable recruitment 2024 Yogi Adityanath gave directions check details

admin

UP Govt Jobs 2024: खुशखबरी! यूपी में पुलिस विभाग के बाद इस महकमे में होंगी बंपर भर्तियां, जानें डिटेल - bumper government job soon in this departments in UP after police constable recruitment 2024 Yogi Adityanath gave directions check details

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. पुलिस विभाग के बाद अब राजस्व महकमे में बंपर भर्तियां होने वाली हैं. सीएम योगी ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार के खाली पदों को तत्काल भरने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, लिपिकीय संवर्ग के सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक जैसे पदों के लिए जहां पदोन्नति लंबित है, वहां तत्काल प्रक्रिया पूरी की जाए. उन्होंने कहा है कि राजस्व विभाग सीधे तौर पर आम आदमी से जुड़ा हुआ है.

आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों से लेकर पैमाइश, नामांकन, घरौनी, खतौनी, सर्वे, पट्टा सहित ढेरों महत्वपूर्ण प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हो सके, इसके लिए विभाग के रिक्त पदों पर नई नियुक्ति की जरूरत है. नए पद भी सृजित किए जाएं.

शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में राजस्व विभाग के कामकाज और उपलब्ध मानव संसाधन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग और राजस्व परिषद में काम के बदलते स्वरूप और अधिकता को देखते हुए दक्ष युवाओं की तैनाती की जानी चाहिए. तहसील, जिला, मंडल और राजस्व परिषद में आईटी में दक्ष लोगों की तैनाती की जानी चाहिए.

नायब तहसीलदार को मिलेंगे चार पहिया वाहनमुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आम जनता के कार्यों में राजस्व विभाग के कर्मियों को फील्ड विजिट करना पड़ता है. ऐसे में यह उचित होगा कि लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को व्हीकल अलाउंस दिया जाना चाहिए. इसी तरह नायब तहसीलदार की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी के लिए उन्हें चार पहिया वाहन की उपलब्धता कराई जाए. साथ ही, जीपीएस से संबंधित कार्यों के लिए लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को नए टैबलेट भी उपलब्ध कराए जाएं.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आम जन से जुड़े कामों को समयबद्ध तरीके से निपटाया जाए. राजस्व कार्मिकों के प्रशिक्षण पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने राजा टोडरमल सर्वेक्षण भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी.
Tags: Government jobs, Lucknow news, UP news, Yogi AdityananthFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 22:11 IST

Source link