हाइलाइट्सयूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आगाज हुआ. कर्टेन रेजर सेरेमनी में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ. 13 देशों के औद्योगिक विकास मंत्री भी शामिल हुए. 43 देशों के राजदूतों ने UP GIS-2023 में शिरकत की.नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार तत्पर दिख रही है. इसी क्रम में योगी सरकार ग्लोबल यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2023 (Global Investors Summit 2023 ) के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है. ग्लोबल यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2023 को लेकर मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने समिट का लोगो लॉंच किया और निवेशकों से इसमें भागीदार बनने का आह्वान किया. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में 43 देशों के राजदूत एवं 13 देशों के औद्योगिक विकास मंत्री भी शामिल हुए.
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित सुषमा स्वराज भवन में आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश एक प्रगतिशील और परिवर्तनकारी यात्रा के शिखर पर है. प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के कायाकल्प का प्रमुख केंद्र भी उत्तर प्रदेश है. विगत साढ़े पांच साल में प्रदेश सरकार ने विकास के लिए कई कदम उठाए हैं. प्रदेश में कारोबारी माहौल बनाने में भी सफलता प्राप्त की है.”योगी ने कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए यूपी का योगदान 1 ट्रिलियन डॉलर का देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए अगले साल फरवरी में 10 से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है. अब तक हम 40 देशों से संपर्क कर चुके हैं जिसमें 25 देशों की तरफ से सहभागिता का आश्वासन दिया है. इसके लिए कई देशों के रोड शो और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.”
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
Delhi Nursery Admission Schedule 2023: दिल्ली में नर्सरी, KG और पहली कक्षा में दाखिले के लिए देखें पूरा शेड्यूल और स्कूलों की संख्या
आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू, श्रद्धा हत्याकांड जांच का 80% हिस्सा पूरा
एम्स दिल्ली में अब आप ऐसे बनाएं OPD कार्ड, दिल्ली-NCR सहित यूपी- बिहार के मरीजों को AIIMS में इलाज कराना हुआ और आसान!
मुख्यमंत्री योगी ने बताया, पहले गाजियाबाद आने में उन्हें लगता था डर, जानें इसकी वजह
Shraddha Murder Case: कोर्ट ने Aftab की पुलिस कस्टडी 4 दिन बढ़ाई, जज से बोला- गुस्से में किया कत्ल
धार्मिक आस्था के तहत खाने की मांग पर मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका, कोर्ट ने तिहाड़ जेल से मांगा जवाब
पति ने की पत्नी की हत्या, फिर घुमाया पुलिस को फोन, बोला- साहब! मुझे गिरफ्तार कर लीजिए
MCD चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, सीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री तक करेंगे रोडशो
Shraddha Murder Case: Delhi High Court कोर्ट में सुनवाई आज, CBI को केस Transfer करने पर होगी सुनवाई
श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब का नया VIDEO वायरल, पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद दिखा रिलेक्स
‘आफताब पूनावाला ने कोर्ट में श्रद्धा वालकर की हत्या की बात कबूल नहीं की’ : आरोपी के वकील का खुलासा
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “सभी देशों के राजदूतों से आग्रह है कि वो आएं और यूपी में निवेश करें. इस कार्यक्रम का ध्येय राज्य सरकार के द्वारा निवेश को लेकर बनाए हुए माहौल का प्रदर्शन करना भी है. प्रदेश देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार भी है. यूपी जीडीपी में 8 प्रतिशत का योगदान भी करता है. हमारी सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था का माहौल बनाया है जिससे निवेशक बिना किसी भय के निवेश कर सकें.”यूपी सीएम ने आगे कहा, “राज्य सरकार ease of doing business के साथ साथ ease of starting business पर भी ध्यान दे रही है .प्रदेश सरकार द्वारा सिंगल विंडो निवेश के लिए निवेश मित्र द्वारा सुविधाएं दी जा रही हैं. 16 हजार किमी की लंबाई के साथ यूपी में सबसे बड़ी रेल लाइन है. फ्रेट कॉरिडोर भी प्रदेश में है. यूपी ने खुद को एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में स्थापित करने का काम भी किया है. 6 एक्सप्रेसवे पूरे हो चुके हैं. यूपी 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का प्रदेश बनने जा रहा है. वाराणसी में 100 एकड़ में भारत का पहला फ्रेट विलेज बनने जा रहा है. यूपी के 5 शहरों में मेट्रो है. यूपी भारत में फूड बास्केट के रूप में जाना जाता है. यूपी देश में सबसे ज्यादा खाद्यान्न, दूध का सबसे बड़ा उत्पादक है. ODOP के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है. यूपी भारत का तीसरा फैब्रिक्स उत्पादक भी है. यूपी भारत का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटक स्थल भी है. यूपी भारत में सबसे बड़ी युवा जनसंख्या का केंद्र भी है.”बता दें कि यूपी सरकार के अनुसार, अगले साल यानी 2023 में 10 से 12 फरवरी तक यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है. जिसमें 13 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 13 देशों के औद्यौगिक मंत्रियों/सचिवों को निमंत्रण भेजा है. इसके अतिरिक्त सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी न्योता भेजा गया है. जिन देशों के औद्योगिक विकास मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है, उनमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मेक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा एवं अर्जेंटीना शामिल हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में हवाई अड्डों, सड़क और रेल नेटवर्क के साथ राज्य की अर्थव्यवस्था के तमाम मजबूत पहलुओं को सामने रखा. यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की इस मुहिम के लिए योगी सरकार अमेरिका, सिंगापुर समेत कई देशों में रोड शो भी आयोजित करने जा रही है. ग्लोबल यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2023 उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए बेहद खास होगा. इस कार्यक्रम में यूपी से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक मंत्री गोपाल नंदी, मंत्री जसवंत सिंह सैनी, मंत्री राकेश सचान और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी मौजूद रहे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi Aditya Nath, Investor Summit, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 14:22 IST
Source link