Up elections tainted candidates in all the seats of ghaziabad district delsp – UP Chunav

admin

Contesting candidates in up elections 2022 tea coffee hawan pandit expenses sweets face mask Soap etc rate Fixed nodrss



गाजियाबाद. दिल्‍ली सीमा से सटे गाजियाबाद जिले की पांचों विधानसभा सीटों में एक भी सीट ऐसी नहीं है, जहां से खड़े एक भी उम्‍मीदवार पर कोई मामला दर्ज न हो. कुछ पर कम तो कुछ कई कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सबसे अधिक आपराधिक मामले वाले उम्‍मीदवार लोनी विधानसभा से हैं और सबसे ज्‍यादा मामले साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्‍मीदवार पर दर्ज हैं.
गाजियाबाद जिले में कुल 73 उम्‍मीदवारों पर 10 प्रत्‍याशी ऐसे हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. गाजियाबाद और साहिबाबाद से अभी 18-18 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान पर है. अगर बात करें सबसे अधिक दर्ज मामले  की तो साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के सपा के उम्‍मीदवार अमरपाल शर्मा हैं. उन पर आठ मामले दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर मोदीनगर से आरएलडी उम्‍मीदवार सुदेश शर्मा पर हैं, जिन पर सात मामले दर्ज हैं. तीसरा नंबर लोनी से भाजपा प्रत्‍याशी नंद किशोर गूर्जर का आता है, जिन पर अलग अलग थानों में पांच मामले दर्ज हैं. सबसे ज्‍यादा आपराधिक छवि वाले उम्‍मीदवार लोनी विधानसभा क्षेत्र से हैं.
आचार संहिता लागू होने के बाद अमरपाल शर्मा, नंदकिशोर गुर्जर के अलावा लोनी से निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक-एक मामला और दर्ज किया गया है.
किस विधानसभा क्षेत्र से कितने उम्‍मीदवारों पर दर्ज हैं मामले
लोनी विधानसभा
नंद किशोर गुर्जर (भाजपा) दर्ज मामलों की संख्‍या पांचरंजीता धामा (निर्दलीय) दर्ज मामलों की संख्‍या तीनमदन भैया (आरएलडी) दर्ज मामलों की संख्‍या दो
गाजियाबाद शहर
मेहताब (एआइएमआइएम) दर्ज मामलों की संख्‍या चारविशाल वर्मा (सपा) दर्ज मामलों की संख्‍या एकअनिल मखवाना (बहुजन मुक्ति पार्टी) दर्ज मामलों की संख्‍या एक
साहिबाबाद विधानसभा
अमरपाल शर्मा (सपा) दर्ज मामलों की संख्‍या आठ
मुरादनगर
सुरेंद्र मुन्नी (आरएलडी) दर्ज मामलों की संख्‍या एकसुनील नायर (राष्ट्रीय लोक सर्वाधिकार पार्टी) दर्ज मामलों की संख्‍या एक
मोदीनगर
सुदेश शर्मा (आरएलडी) दर्ज मामलों की संख्‍या सात

आपके शहर से (गाजियाबाद)

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar pradesh assembly election, Uttar Pradesh Elections



Source link