UP Elections Keshav Prasad Maurya Campaign BJP SP Akhilesh Yadav News

admin

UP Elections Keshav Prasad Maurya Campaign BJP SP Akhilesh Yadav News



लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का कहना है कि उन्हें लगता है भारतीय जनता पार्टी (BJP) 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी ‘समाप्तवादी पार्टी’ हो जाएगी. शुक्रवार को मौर्य ने बैक-टू-बैक तीन रैलियां की. इस दौरान न्यूज18 ने साथ जाकर सियासी हाल जानने का प्रयास किया. डिप्टी सीएम ने की अखिरी रैली रायबरेली में ऊंचाहर में की. यह क्षेत्र बीते 10 सालों से सपा के पास है.
न्यूज18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव करहल सीट से हार रहे हैं और उन्हें अभियान के लिए अपने ‘बुजुर्ग पिता और चाचा’ को वहां लाना पड़ा था, जिन्हें पहले ही उन्होंने अपमानित किया था. यूपी चुनाव में तीसरे चरण के पहले मौर्य ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी 10 मार्च के बाद समाप्तवादी पार्टी बन जाएगा और ज्यादातर उम्मीदारों की जमानत जब्त होगी.’

ऊंचाहर में भाजपा उम्मीदवार अमरपाल मौर्य के साथ मौजूद थे. यहां उन्होंने उम्मीदवार का का हाथ उठाकर कहा कि वे सपा विधायक मनोज पांडे के शासन में यहां निर्मित हुईं अवैध संपत्तियों के लिए 10 मार्च के बाद बुलडोजर भेजेंगे. न्यूज18 से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अवैध तरीके से कब्जा की गई जमीन को खाली कराने क लिए हमारा बुलडोजर 10 मार्च से दोबारा यूपी में दौड़ेगा.’

अखिलेश ने दावा किया था कि सपा-रालोद गठबंधन ने पहले दो चरणों में ही सैकड़ा हासिल कर लिया है. इस पर मौर्य ने कहा, ‘अखिलेश यादव 2014 में कह रहे थे कि वे 70 सीटें जीत रहे हैं और कहा था कि वे वे या उनके पिता पीएम बनेंगे. 2017 में अखिलेश ने कहा कि वे 300 सीटों के साथ सत्ता में लौट रहे हैं. 2019 में सपा-बसपा-कांग्रेस ने हाथ मिलाया और इसके बावजूद हमनें 51 फीसदी वोट शेयर के साथ 64 सीटें जीती थीं.’

यह भी पढ़ें: Exclusive: अखिलेश यादव बोले- यूपी में नहीं खिलेगा झूठ का फूल, तीसरे-चौथे चरण में सपा लगाने जा रही दोहरा शतक

250 सीटों पर आ रही है बीजेपी?
हमने राज्य में जारी ‘सियासी ज्ञान’ को लेकर भी मौर्य से सवाल किया, जिसमें कहा गया है कि भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन की सीटें कम होकर 325 से 250 के आसपास हो सकती हैं. मौर्य ने कहा, ‘यह एक काल्पनिक सवाल है. मैं इस (धारणा) से सहमत नहीं हूं. मुझे लगता है कि हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. कई उम्मीदवार अपनी जमानत भी गंवा देंगे.’ उन्होंने तत्काल कहा, ‘समाजवादी पार्टी 10 मार्च के बाद समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी. अखिलेश यादव करहल सीट से हार रहे हैं.’

गुरुवार को अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां अखिलेश, मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव ने मैनपुरी में साथ प्रचार किया. मौर्य ने कहा, ‘आप स्थिति की कल्पना कर सकते हैं कि वे तीनों कल मैनपुरी में थे. अखिलेश ने पहले कहा था कि वे नामांकन के बाद अभियान में नहीं लौटेंगे. अखिलेश वहां अपने बुजुर्ग पिता को लेकर गए, जिनसे उन्होंने पार्टी की अध्यक्षता छीनी थी. वे अपने चाचा को वहां लेकर गए, जिन्हें उन्होंने मंत्री पद से हटाया था. जिस व्यक्ति ने अपने पिता या चाचा का सम्मान नहीं किया, लोग उन्हें कैसे स्वीकार करेंगे? यही कारण है कि लोगों ने 2014-2014 और 2019 में उन्हें अस्वीकार कर दिया.’

यादवों का गढ़ है तीसरे चरण का चुनाव?
चुनाव के तीसरा चरण बड़े स्तर पर ‘यादव बेल्ट’ को कवर करता है, जहां एसपी को काफी मजबूत माना जाता है, लेकिन 2017 स्थिति बदल गई थी. न्यूज18 से बातचीत में मौर्य ने कहा, ‘सपा को लगता है कि माफिया तत्वों और गुंडों के चलते उनके कुछ गढ़ हैं, लेकिन सपा के ये सभी गढ़ भाजपा के अभेद्य किले बन गए हैं. आपको 10 मार्च को एहसास होगा कि मैनपुरी सपा के गुंडो की गुफा नहीं है, बल्कि भाजपा के लिए वोट देने वाले आम लोगों की जगह है.’

उन्होंने बताया कि सपा सभी माफिया, भ्रष्ट और दंगाइयों की प्रमुख है. उन्होंने कहा, ‘वे इसे नई सपा बताते हैं. तो फिर क्यों उन्होंने माफिया और दंगे के आरोपियों को टिकट दिया? नई सपा नहीं, ये वही सपा है. लोग उनसे नाराज हैं और उनके लिए वोट नहीं करेंगे.’ डिप्टी सीएम ने लोगों के बीच भाजपा की पसंद के लिए बिजली को बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा, ‘सपा के समय में बिजली आती नहीं थी, अब जाती नहीं है.’

यह पूछे जाने पर कि भाजपा लिए ट्रंप कार्ड क्या है फ्री राशन या बुलडोजर. मौर्य ने कहा, ‘मोदी ने कहा कि जब तक वे पीएम हैं, वे किसी गरीब व्यक्ति को भूखा नहीं रहने देंगे. महामारी के दौरान जो राशन हमने लोगों को दिया है, वह अगर सपा राज में आ गया होता तो उनके नेताओं ने इसे खत्म कर दिया होता.’ डिप्टी सीएम ने यह कहते हुए लोगों को चेताया कि भाजपा का कमल का चिन्ह ‘सुरक्षा की गारंटी है, समाजवादी पार्टी की लाल टोपी यूपी के 24 करोड़ लोगों के लिए खतरा है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘कोई भी गुंडा इस भ्रम में न रहे कि अगर वे किसी पार्टी में पदाधिकारी हैं, या एक विधायक या सांसद हैं और उन्होंने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा किया है, तो वहां बुलडोजर नहीं चलेगा.’ मौर्य ने न्यूज18 से कहा, ‘मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि 10 मार्च के बाद बुलडोजर दोबारा चलेगा और हम गरीबों के लिए घर और स्कूल बनाने के लिए एक-एक इंच खाली करा लेंगे.’

बीजेपी के चिंता के मुद्दे
हमने मौर्य से बीजेपी के चिंता वाले क्षेत्रों को लेकर सवाल किया. जैसे आवारा पशुओं का मुद्दा, जो कई मतदाताओं को परेशान कर रहा है और डर है कि गैर-यादव ओबीसी मतदाता भाजपा से दूर जा रहे हैं. उप मुख्ममंत्री ने कहा, ‘हम मवेशियों का वध नहीं होने देंगे या फसल चरने या भूखा नहीं रहने देंगे. हम बड़े स्तर पर गौशाला बनाएंगे और बजट में भी इसकी व्यवस्था की है. 10 मार्च के बाद हम राज्य को इस परेशानी से दूर करेंगे.’

उन्होंने यह भी सलाह दी है कि ओबीसी मतदाताओं के भाजपा का साथ छोड़ने के सपा के दावों को गंभीरता से न लें. उन्होंने कहा, ‘सपा का विश्वास न करें. 2014 से लेकर अब तक क्या उनका कोई भी दावा सही साबित हुआ है? किसी की तरफ से अखिलेश को सौंपे गए अच्छे बयानों का कोई मतलब नहीं है. महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी भाजपा, नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के लिए वोट करना चाहते हैं. जो व्यक्ति यूपी को विकास के पथ पर ले जाएगा उसे वोट मिलेगा.’ इसी के साथ मौर्य के चुनाव अभियान का लंबा दिन पूरा हुआ. मौर्य की सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

Exclusive: ‘समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी’ News18 से बोले डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया Video- इतना तो मजनूं भी नहीं पिटा लैला के प्‍यार में जितना…

UP Election: चुनाव से पहले ही हिरासत में लिए गए सपा प्रत्‍याशी, सुबह 4 बजे आवास पर पहुंची थी पु‍लिस

UP Board: यूपी प्री बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह तक, गृह परीक्षा मार्च मध्य तक होंगी आयोजित

Delhi-Varanasi Bullet Train: वाराणसी-दिल्‍ली बुलेट ट्रेन के लिए अंडरग्राउंड स्‍टेशन, 1 दिन में लगाएगी 18 फेरे

Govt Jobs 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस, CISF, केंद्रीय विद्यालय, SAIL, डेंटल सर्जन और अन्य की वैकेंसी

Uttar Pradesh Mausam: उत्‍तर प्रदेश में ठंड, बारिश या फिर खिली रहेगी धूप? जानें मौसम का ताजा हाल

UP: ललितपुर में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी पिकअप की ट्रक से भिड़ंत, 2 की मौत, 12 गंभीर रूप से घायल

अजीत सिंह हत्याकांड: अग्रिम जमानत याचिका वापस ले धनंजय सिंह ने अब सरेंडर के लिए दी अर्जी

Garhmukteshwar Assembly Seat: सपा के जबड़े से बीजेपी ने छीना था गढ़मुक्तेश्वर, इस बार क्या है समीकरण

UP Chunav: CM योगी आदित्यनाथ की शिवपाल यादव के प्रति सहानुभूति या कुछ और है मतलब?

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Keshav prasad maurya, UP elections



Source link