Up elections cm yogi gorakhpur election demand vinay katiyar bjp candidate from ayodhya nodesp

admin

Bjp leader vinay katiyar comment over cm yogi contesting up election 2022 from ayodhya upns - CM योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर BJP नेता विनय कटियार बोले



अयोध्या. राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण शुरू होने के साथ अयोध्या (Ayodhya) में भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) को लेकर लगातार सरगर्मियां तेज हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अयोध्या से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन गोरखपुर सदर सीट से उनको प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद अब अन्य नाम भी सुर्खियों में चल रहे हैं. हनुमानगढ़ी पीठ के महंत राजू दास सांसद लल्लू सिंह के पुत्र विकास सिंह महापौर और ट्रस्ट के सदस्य राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के नामों की अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हैं. इसमें सच्चाई तो बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ही बता सकता है, लेकिन राम मंदिर निर्माण को लेकर के उत्साहित राम भक्त, संत महंत और अयोध्या के अधिकांश लोग किसी राम भक्त के ही चुनाव लड़ने की बात करते नजर आ रहे हैं.
जिन नामों की चर्चा है उनमें विनय कटियार (Vinay Katiyar) भी शामिल हैं. राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार के पक्ष में अयोध्या के संत महंत उतर पड़े हैं. कभी रामलला के मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी बाधा रहे बाबरी पक्ष के पक्षकार मरहूम हाशिम अंसारी के पुत्र इकबाल अंसारी भी विनय कटियार को अयोध्या से चुनाव लड़ाये जाने की मांग कर रहे हैं.

बताते चलें कि विनय कटियार ने राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी है. अयोध्या से वह कई बार सांसद रहे और राम मंदिर के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभाते हुए समर्पण भी किया. राम मंदिर मामले में चल रही न्यायालय प्रक्रिया में उनको मुलजिम भी बनाया गया था. वह विवादित ढांचे के विध्वंस में आरोपी थे जिसका फैसला अभी जल्द ही न्यायालय से आया और उन्हें बरी किया गया है.
विनय कटियार को टिकट की पैरवी कर रहे अयोध्या के संततपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस अचार्य ने विनय कटियार को टिकट दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि मैं अपना पक्ष निष्पक्ष रखना चाहता हूं. विनय कटियार ने रामलला के लिए जो किया है वह कोई भी नहीं कर सकता. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अगर सबसे योग्य कोई चेहरा अयोध्या से बीजेपी की तरफ से है तो वह विनय कटियार का है. हम पार्टी से अपेक्षा भी रखते हैं कि विनय कटियार को अयोध्या से टिकट दिया जाए.
इकबाल भी कटियार के समर्थन मेंवहीं कभी राम मंदिर आंदोलन को लेकर के बीजेपी और विनय कटियार के धुर विरोधी रहे स्वर्गीय हाशिम अंसारी के पुत्र इकबाल अंसारी भी बीजेपी से अपील कर रहे हैं कि विनय कटियार को टिकट दिया जाए. अयोध्या के विकास के लिए विनय कटियार को टिकट दिए जाना जरूरी है. इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में विकास चाहिए विनय कटियार को अयोध्या से टिकट मिलना चाहिए. इकबाल अंसारी ने कहा कि विनय कटियार के संत महंत और स्थानीय लोगों में संबंध बहुत ही अच्छे हैं. इकबाल अंसारी ने कहा कि मुसलमान भी चाहता है कि विनय कटियार अयोध्या से चुनाव लड़ें.

आपके शहर से (अयोध्या)

उत्तर प्रदेश

News18 Mahapoll: यूपी में साइकिल पकड़ेगी रफ्तार या फिर एक बार भाजपा सरकार? क्‍या कहते हैं महापोल के नतीजे

UP Chunav: अयोध्या से विनय कटियार को BJP प्रत्याशी बनाने की पैरवी कर रहे संत, इकबाल अंसारी भी समर्थन में

UP Assembly Elections: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, अदिति सिंह, असीम अरुण समेत 85 प्रत्याशियों को मिला टिकट

UP Chunav: चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने वेस्ट यूपी के कुख्यात डॉन भूपेंद्र बाफर को दिया टिकट, इस सीट से ठोकी ताल

UP Chunav 2022: किसी को पिस्टल तो कोई Luxury Cars का शौकीन, जानें Gre Noida के नेताओं के शौक

बांके बिहारी दर्शन के लिए इस लिंक पर करें रजिस्‍ट्रेशन, ये दस्‍तावेज जरूरी

Gorakhpur: बच्ची से रेप के आरोपी दिलशाद को पहली तारीख पर ही मिली मौत, पीड़िता के पिता ने गोली से उड़ाया

कैराना विधानसभा चुनाव: जेल में बंद सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने निर्दलीय किया नामांकन, कही ये बड़ी बात

UP Chunav: भाजपा का थीम सॉन्ग ‘सोच ईमानदार, काम दमदार’ लॉन्च, सीएम योगी ने गिनाए काम, देखें Video

हमीरपुर के जांबाज को अंतिम विदाई देने उनके गांव में उमड़ा जनसैलाब, बेटी ने दी मुखाग्नि

Pratapgarh News: घर में सो रहे दो सगे मासूम भाइयों को ताऊ ने जिंदा जलाया, जमीन विवाद का है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya Assembly Elections, CM Yogi Adityanath, UP vidhansabha chunav, Vinay Katiyar



Source link