कुशीनगर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर अपनी विजय यात्रा के साथ दो दिन के लिए कुशीनगर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव. इस बार वे अपने रंग में नजर आए. मंजे हुए राजनीतिक व्यक्ति की तरह अखिलेश यादव ने एक-एक जमीनी मुद्दे उठाए और प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में योगी नहीं, योग्य सरकार चाहिए. भाजपा के शासन में बेतहाशा महंगाई बढ़ी है. हर वर्ग परेशान है. किसानों को खाद नहीं मिल रही है. किसान अन्नदाता हैं. हमारा पेट भरते हैं, लेकिन जब वे अपनी मांग रखते हैं, तो उन्हें जीप से कुचला जाता है. इस बार किसान भाई उनकी गाड़ियों का जवाब देंगे.
खेलें यूपी क्विज
अखिलेश ने जिले में आज तीन सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नाम बदलते हैं, उन्हें उज्जवला का नाम बदलकर बुझझवला कर देना चाहिए. क्योंकि रसोईगैस का दाम बहुत बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने बहुत काम किया है. लेकिन भाजपा सरकार पहले से लगी चीनी मिलों को नहीं चला पा रही है. मेरठ से लेकर कुशीनगर तक किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है. कृषि कानूनों पर सवाल खड़ा करते हुए सपा के राट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तीनों कानून लागू हो गए, तो किसान को अपनी जमीन बेचनी पड़ेगी. देश के सभी किसानों ने कानून खत्म होने तक धरना शुरू कर दिया है. प्रदेश में सपा की सरकार आई, तो तीनों कृषि कानून खत्म करेगी. इस सरकार ने डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर गरीबों की जेब काट ली और बड़े उद्योगपतियों की तिजोरी भर दी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link