UP Elections 2022 Chitrakoot Manikpur Assembly Seat BJP Samajwadi Party UP Vidhan sabha Chunav

admin

Contesting candidates in up elections 2022 tea coffee hawan pandit expenses sweets face mask Soap etc rate Fixed nodrss



चित्रकूट: उत्तर प्रदेश(UP Chunav 2022) में पांचवें चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. चित्रकूट (Chitrakoot News) जनपद में भी पांचवे चरण में मतदान होना है, लेकिन अब तक यहां सपा और भाजपा के बीच कैंडिडेट के ऐलान को लेकर ‘पहले आप तो पहले आप’ वाली होड़ दिख रही है. बता दें कि जनपद चित्रकूट में दो विधानसभाएं हैं, जो 236 चित्रकूट विधानसभा और 237 मानिकपुर विधानसभा का नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में होगा. जहां 236 विधानसभा और 237 विधानसभा के लिए अलग-अलग नामांकन कक्ष बनाए गए हैं. लेकिन इन दो सीटों पर अब तक सपा-भाजपा के उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है.
चित्रकूट की इन दो सीटों पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी ने चित्रकूट 236 विधानसभा से निर्मला भारती और मानिकपुर 237 विधानसभा से रंजना बराती लाल पांडे को प्रत्याशी बनाया है. वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने चित्रकूट 236 विधानसभा से पुष्पेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं मानिकपुर 237 विधानसभा से बलवीर पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है.
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने भी दोनों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं, जिसमें 236 चित्रकूट विधानसभा से संतोषी लाल गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं मानिकपुर 237 विधानसभा से अभिनाश त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाया है. अभी तक पहले आप के चक्कर मे भाजपा और सपा ने अपने उम्मीदवार प्रत्याशी घोषित नही किये हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इन दो सीटों पर भाजपा और सपा किसे अपना उम्मीदवार बनाती है.

आपके शहर से (चित्रकूट)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, UP chunav, Uttar Pradesh Assembly Elections, ​​Uttar Pradesh News



Source link