UP Election Result: राजनीतिक चाणक्य के चक्रव्यूह में उलझ गया विपक्ष, ऐसे मिली BJP को प्रचंड जीत

admin

UP Election Result: राजनीतिक चाणक्य के चक्रव्यूह में उलझ गया विपक्ष, ऐसे मिली BJP को प्रचंड जीत



संकेत मिश्र
लखनऊ. योगी सरकार (Yogi Government) और भाजपा संगठन के सामंजस्य ने किस तरह यूपी के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में परचम लहराया. कैसे योगी सरकार की योजनाओं को अधिकारियों ने जमीन तक पहुंचाया और संगठन ने इसका प्रचार-प्रसार कर भाजपा के लिए जनसमर्थन जुटाया? अगर सीएम योगी विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा थे तो सुनील बंसल की निगरानी में संगठन अपने मिशन में जुटा था. विपक्ष के नेताओं ने भी बीजेपी के संगठन कौशल की तारीफ में उलझने की बात स्वीकार की है. यही नहीं यह बीजेपी संगठन की ही ताकत है कि 2014,2017, 2019 और अब 2022 में भी यूपी में बीजेपी ने जीत का चौका लगाया है. हम बीजेपी की उस रणनीति और मुख्य रणनीतिकारों के बारे में आपको बताते हैं.
1- सुनील बंसलउत्तर प्रदेश बीजेपी में 2014 के बाद संगठन महामंत्री सुनील बंसल की कुशल रणनीति का लोहा माना जाने लगा. यूपी में बीजेपी संगठन को तैयार करने वाले सुनील बंसल के लिए परीक्षा की घड़ी तो कई बार आई पर हर बार उस कसौटी पर अपनी टीम के साथ वह खरे उतरे. चाहें वर्ष 2014, 2017, 2019 और अब 2022 यूपी में चौका लगाने में इस संगठन शिल्पी की अहम भूमिका रही है.
2- स्वतंत्र देव सिंहबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने हर रोज दस से ज्यादा बैठकें कर संगठन की रणनीति बनाई वहीं पूरे प्रदेश में सौ से ज़्यादा रैलियां और रोड शो कर पार्टी के पक्ष में चुनावी माहौल तैयार किया.
3- जेपी एस राठौरजेपी एस राठौर बीएचयू के अध्यक्ष रहे हैं. बीजेपी के मूल कार्यकर्ता से लेकर आज यूपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और 2022 के चुनावी प्रबंधन के यूपी इंचार्ज है. यूपी में बीजेपी को जो बड़ी जीत मिली इसका चुनावी प्रबंधन जेपीएस राठौड़ ने किया. चर्चाओं से हमेशा दूर रहने वाले जेपीएस राठौर ने बूथ स्तर से लगाकर मंडल और जिले तक बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के तमाम चुनावी अभियान सेट किए. सुनील बंसल के नेतृत्व में राठौर ने यूपी में जमीनी स्तर पर बीजेपी की नींव मजबूत करने का कार्य किया है.
4- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयीपूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को शीर्ष नेतृत्व ने जॉइनिंग कमेटी का इंचार्ज बनाया. स्वामी प्रसाद मौर्या, दारा सिंह, धर्म सिंह सैनी के पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी को बैकफुट पर लक्ष्मीकांत ने नहीं आने दिया. प्रदेश अध्यक्ष रहते हुऐ स्कूटर से चलने वाले वाजपेयी ने हर विधानसभा स्तर पर ज्वाईनिंग का सिलसिला चलाया. लगातार डेढ़ महीने तक तीन सौ से ज्यादा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और बड़े नेताओं को पार्टी ज्वाइन करा के स्थानीय स्तर पर बीजेपी को मजबूत किया.
5- अनूप गुप्ताबीजेपी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने प्रधानमंत्री की रैलियों की जिम्मेदारी संभाली. बीजेपी के कार्यालय में वर्चुअल स्टूडियो तैयार कराया. ऐसा यूपी में किसी दल के पास नहीं था. पीएम की 28 रैलियों में पूरा प्रबंधन अनूप गुप्ता ने देखा. कामेश्वर मिश्र के नेतृव में अंकित चंदेल, अभिषेक तिवारी जैसे कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया का जिम्मा निभाया.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP Election Result: राजनीतिक चाणक्य के चक्रव्यूह में उलझ गया विपक्ष, ऐसे मिली BJP को प्रचंड जीत

यूपी चुनाव में सपा की हार के बाद शुरू हुई गठबंधन में कलह, चाचा शिवपाल ने भी दिखाया ‘आईना’

UP MLC Election: शपथ ग्रहण से पहले BJP जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट, दूसरे दलों के नेताओं को देगी मौका

UP पुलिस के दागी पुलिसकर्मियों की शुरू हुई स्क्रीनिंग, 50 साल पार को जबरन किया जाएगा रिटायर

UP Election Result 2022: CM योगी आज जाएंगे दिल्ली, नए मंत्रिमंडल के गठन पर होगा मंथन

UP Chunav: सर्वे में खुलासा, राम मंदिर और हिंदुत्व ने नहीं किया प्रभावित, लोगों ने इस मुद्दे पर किया BJP का समर्थन

राम मंदिर और हिंदुत्व नहीं, बल्कि इस फैक्टर ने भाजपा को यूपी में दिलाई दोबारा सत्ता, चौंकाने वाला सर्वे

UPTET Result 2021: यूपी टीईटी रिजल्ट इस तारीख तक होगा जारी, 18 लाख अभ्यर्थियों को है इंतजार

पंजाब की जीत पर लखनऊ में जश्न, AAP ने निकाली तिरंगा यात्रा, कहा- अब UP की बारी

UP Election Result: यूपी विधानसभा में कौन होगा नेता विरोधी दल? सपा की तरफ से रेस में हैं ये नाम

UP Election Result: लखीमपुर खीरी सहित 28 जिलों में BJP ने किया क्लीन स्वीप, सपा ने यहां नहीं खिलने दिया ‘कमल’

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Akhilesh yadav, BSP Leader Mayawati, CM Yogi, Lucknow news, Samajwadi party, Swatantra dev singh, UP BJP, UP Election Results 2022, UP politics, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Yogi government



Source link