UP Election Result: मुलायम सिंह यादव अचानक पहुंचे सपा ऑफिस, अखिलेश ने पैर छुए, नेताजी ने कही ये बात

admin

UP Election Result: मुलायम सिंह यादव अचानक पहुंचे सपा ऑफिस, अखिलेश ने पैर छुए, नेताजी ने कही ये बात



लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्‍ट के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) आज (रविवार) अचानक कार्यालय पहुंच गए. वहीं, लखनऊ कार्यालय पर पहले से मौजूद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने नेताजी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान सपा अध्यक्ष को देखते ही मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत-बहुत बधाई. यही नहीं, नेताजी ने यह बात कई बार दोहराई.
बता दें कि 10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार मुलायम सिंह यादव सपा के लखनऊ पहुंचे हैं. वहीं, नेताजी ने अखिलेश को एक बार फिर नई उर्जा और उत्साह के साथ चुनाव लड़ने के लिए कहा है. यही नहीं, इस दौरान उनके मिलने के लिए कार्यकर्ता काफी उत्‍साहित दिखे और नेताजी ने भी उन्‍हें अपना आशीर्वाद देने में कोई कोताही नहीं बरती.

करहल और इटावा में सपा के लिए किया प्रचार
यूपी चुनाव 2022 में मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी की कहरल सीटे पर अखिलेश यादव के लिए प्रचार किया था. इसके अलावा वह इटावा में सपा के रोड शो में भी नजर आए थे. इसके अलावा नेताजी जौनपुर की मल्हनी सीट पर भी सपा के प्रत्याशी लकी यादव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस सीट पर सपा को जीत मिली है. लकी यादव ने जेडीयू प्रत्याशी और पूर्व सांसद धनंजय सिंह 17527 मतों से हराया है. सपा प्रत्‍याशी के पिता पारस यादव के मुलायम सिंह यादव के साथ पार्टी की स्थापना के वक्त से ही अच्छे संबंध रहे हैं. यही नहीं, पारस यादव मुलायम और अखिलेश कैबिनेट में भी मंत्री रहे थे. यही वजह है कि सपा प्रत्‍याशी लकी यादव के पक्ष में प्रचार के लिए पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी मल्हनी गए थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में पारस यादव को यहां से जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद उनका निधन हो गया था. वहीं, इस सीट पर हुए उपचुनाव में लकी यादव को सपा ने अपना प्रत्‍याशी बनाया था और वह जीतने में कामयाब रहे थे.

सपा गठबंधन को मिलीं 125 सीटें
यूपी चुनाव में इस बार भाजपा गठबंधन को 273 सीटों पर जीत मिली हैं, जिसमें भाजपा को 255, अपना दल (एस) को 12, और निषाद पार्टी को 6 सीटें मिली हैं. वहीं, सपा गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है. इस दौरान सपा को 111, आरएलडी को 8 और एसबीएसपी को 6 सीट पर कामयाबी मिली है. इसके अलावा कांग्रेस और जनसत्‍ता दल लोकतांत्रिक दल को दो-दो, तो बसपा को एक सीट पर जीत मिली है. यही नहीं, सपा गठबंधन ने आजमगढ़, अंबेडकरनगर, कौशांबी, शामली और गाजीपुर में क्‍लीन स्‍वीप किया है. इस वजह से भाजपा के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी की सिराथू सीट से हार मिली, तो शामली की थाना भवन से योगी कैबिनेट के गन्‍ना मंत्री सुरेश राणा को हार का सामना करना पड़ा है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP Election Result: मुलायम सिंह यादव अचानक पहुंचे सपा ऑफिस, अखिलेश ने पैर छुए, नेताजी ने कही ये बात

परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे शायर मुनव्वर राना, AIIMS में करवाएंगे इलाज

UP: माफियाओं के साथ भ्रष्ट अधिकारियों पर भी चला सीएम योगी का ‘बुलडोजर’, जानें किस-किस पर गिरी गाज

UP Election Result 2022: जानिए यूपी की सियासत के कुछ खास चेहरे जिनके लिए लहर नहीं रखता मायने

UP Election Result: यूपी चुनाव में प्रचंड जीत के बाद CM Yogi पहुंचे दिल्ली, बीएल संतोष से की मुलाकात

UP Election Result 2022: BJP को 2017 में ज‍िन सीटों पर म‍िली जीत, जानें उनमें से इस बार कितनी फिसलीं

UPPCL Recruitment 2022: UPPCL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, बस होना चाहिए ये क्वालिफिकेशन, 44000 से अधिक मिलेगी सैलरी

UP Election Result: यूपी में छाया CM योगी का ‘बुलडोजर बाबा’, काशी में बढ़ा टैटू गुदवाने का क्रेज

UP Election Result: राजनीतिक चाणक्य के चक्रव्यूह में उलझ गया विपक्ष, ऐसे मिली BJP को प्रचंड जीत

यूपी चुनाव में सपा की हार के बाद शुरू हुई गठबंधन में कलह, चाचा शिवपाल ने भी दिखाया ‘आईना’

UP MLC Election: शपथ ग्रहण से पहले BJP जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट, दूसरे दलों के नेताओं को देगी मौका

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Akhilesh yadav, Mulayam Singh Yadav, UP election results, UP Election Results 2022



Source link