UP Election Result: जीत के बाद आसान नहीं होगी योगी की दूसरी पारी, जानें क्या रहेंगी बड़ी चुनौतियां

admin

UP Election Result: जीत के बाद आसान नहीं होगी योगी की दूसरी पारी, जानें क्या रहेंगी बड़ी चुनौतियां



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar pradesh assembly election result) में भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है. बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ एक पारी तो बखूबी खेल चुके हैं और अब उनकी दूसरी पारी की शुरुआत होनी है. इसमें एक तरफ बहुमत के जनादेश के बाद योगी आदित्यनाथ को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा तो वहीं दूसरी तरफ कई सारी चुनौतियों के चलते उनके लिए ये राह आसान भी नहीं होगी.
खास कर के 2024 के चुनाव के चलते उनके समक्ष कई कठिनाइयां आ सकती हैं.यही नहीं, इनका समाधान करना भी भाजपा के लिए जरूरी है. ,ताकि अगली बार विपक्ष उस पर कम हमलावर रहे.
आवारा पशु रहेगी बड़ी चुनौतीआवारा पशु के मुद्दे को इस चुनाव में विपक्ष ने ज़ोरों शोरों से तूल दिया. आवारा पशुओं के चलते न सिर्फ आम जनता बल्कि किसानो को भी नुक्सान हुआ. जहां फसलें तो तबाह हुईं ही साथ ही आर्थिक और सुरक्षा के तौर पर भी लोगों को समस्या हुई. छुट्टा जानवर की समस्या सूबे में एक व्यापक समस्या के तौर पर उभरी. जिसको सरकार चाह कर भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक चुनावी मैदान में इस मुद्दे का हल निकालने की बात करते दिखाई दिए. जहां पीएम मोदी ने कहा था कि यूपी में सरकार बनते ही 10 मार्च के बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा तो वहीँ योगी आदित्यनाथ ने भी दावा किया है कि वे किसानों के खेतों को आवारा पशुओं से बचाएंगे. अब सरकार बन गई है तो इस समस्या पर गंभीरता से विचार कर इसका निदान करना एक बड़ी चुनौती हो सकती है.
रोजगार सृजन पर बनानी होंगी नीतियां
इस चुनाव में बेरोज़गारी भी बड़ा मुद्दा रहा. सभी पार्टियों ने ज़्यादा से ज्यादा युवाओं को लुभाने के लिए रोज़गार सृजन के वादे किये. विपक्ष ने दावा किया कि यूपी में रोज़गार की दर पिछले पांच वर्षों में तेज़ी से गिरी है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दावे किये कि प्रदेश में साढ़े चार लाख युवाओं को रोज़गार मिला. पिछले कुछ वर्षों में कोरोना के चलते बड़ी संख्या में युवाओं ने नौकरी खोई है और अब योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी में रोज़गार पैदा करना एक बड़ी चुनौती हो सकता है.
किसानों को साधना भी एक चुनौती
चुनाव के ठीक पहले सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़े. इसकी वजह किसानों का आक्रोश रही है. विपक्ष ने भाजपा को किसान विरोधी बताया. साथ ही किसानों के भाजपा से नाराज़ होने की बात भी चर्चा में थी. ऐसे में योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में किसानों के मुद्दे का समाधान करना बेहद ज़रूरी होगा. खासकर गन्ना किसानों की समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण करना भी बड़ी चुनौती होगी.
कानून व्यवस्था दुरुस्त रखना होगा ज़रूरीपिछले कार्यकाल में जिस तरह अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ करवाई हुई, उनके बाद से योगी आदित्यनाथ की बुलडोज़र बाबा की छवि बनी है. कानून अपराध का दंश झेल रही यूपी की जनता के सामने सुरक्षा और कानून व्यवस्था में सुधार सबसे बड़ा मुद्दा रहा है, जिसने भाजपा के लिए इसने संजीवनी का काम किया. ऐसे में बहू-बेटियों की सुरक्षा और माफिया व अवैध संपत्तियों के कब्जेदारों पर बुलडोजर देखने को आदी हो चुकी जनता को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आश्वत करना भी एक बड़ी चुनौती होगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

योगी कैबिनेट में इस बार कौन-कौन? 19-20 मार्च को दिल्ली में हो सकती है BJP की मीटिंग, यह होगा एजेंडा

UP Board Exam 2022: इस विषय पर दें ज्यादा ध्यान, यूपी बोर्ड परीक्षा में काम आएंगे ये टिप्स

UP Election Result: योगी आदित्‍यनाथ का दिल्‍ली दौरा खत्‍म, दूसरे दिन राष्‍ट्रपति समेत इन नेताओं से मिले

यूपी में सरकार गठन के लिए अमित शाह और रघुवर दास पर्यवेक्षक नियुक्त, BJP संसदीय बोर्ड ने लगाई मुहर

केशव प्रसाद मौर्य ने देखी ‘The Kashmir Files’, लोगों से यह अपील कर बताया, कैसी लगी यह फिल्म?

UP Election Result: राजा भैया के गढ़ कुंडा समेत 3 सीटों पर BJP को लगा झटका, जानें क्‍या है कहानी

‘अंत्योदय को साकार करता उप्र’ का उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराना…

यूपी के चर्चित पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को HC से मिली जमानत, जानें पूरा मामला

यूपी विधानसभा में बढ़ गई दागी व अमीर विधायकों की संख्या, BJP-SP ने नहीं बल्कि इन दलों ने चौंकाया

Bhojpuri में पढ़ें- काशी में आज रंगभरी एकादशी क रंग

अपने सिंदूर की रक्षा को यूपी से बिहार भटक रही प्रेमलता, युवक के परिवार को कर दिया गया ‘गायब’!

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Narendra modi, UP news, Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022, Yogi adityanath



Source link