यूपी चुनाव (UP Chunav) से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज यानी शनिवार (18 दिसंबर) को अमेठी (Amethi) के जगदीशपुर से हारीमऊ गांव तक छह किलोमीटर की पदयात्रा (Rahul Gandhi Foot March) करेंगे. बताया जा रहा है कि आज सुबह लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका सड़क मार्ग से अमेठी आएंगे. वे यहां आरक्षित विधानसभा सीट जगदीशपुर के रामलीला मैदान से हारीमऊ गांव तक मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में आयोजित करीब छह किलोमीटर की पदयात्रा में हिस्सा लेंगे.
राहुल और प्रियंका की एक दिवसीय अमेठी यात्राकांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल और प्रियंका का अमेठी दौरा एक दिवसीय है. राहुल और प्रियंका की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. लंबे अर्से बाद अमेठी आ रहे राहुल के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राहुल और प्रियंका के स्वागत में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य नरेंद्र मिश्र ने कहा कि राहुल और प्रियंका का अमेठी से परिवार जैसा रिश्ता है. वे हमेशा अमेठी और यहां के लोगों के लिए सोचते और काम करते हैं. कोरोना काल में वे अपने इस परिवार की मदद के लिए सब से आगे रहे.
ढाई साल बाद राहुल आ रहे अमेठीराहुल गांधी करीब ढाई साल बाद अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं. राहुल के अमेठी आगमन को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह है. गौरतलब है कि जगदीशपुर विधानसभा सीट आरक्षित है और यहां से भाजपा के सुरेश पासी विधायक हैं, जो प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं. राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी से हारने के बाद दूसरी बार अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी 15 वर्षों तक यहां से सांसद रहे.
क्या है पूरा कार्यक्रमकार्यक्रम के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोपहर 12:30 बजे अमेठी के जगदीशपुर पहुंचेंगे, इसके बाद रामलीला मैदान से भाजपा भागाओ, महगाई हटाओ पद यात्रा में शामिल होंगे. वे दोनों जगदीशपुर से हारीमऊ तक साढ़े 6 किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे और हारीमऊ पहुंचकर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम चार बजे हारीमऊ से लखनऊ के लिए दोनों रवाना हो जाएंगे.
आपके शहर से (अमेठी)
उत्तर प्रदेश
Rahul Gandhi Amethi Visit: ढाई साल बाद वापसी और 6KM पद यात्रा; आज अमेठी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे राहुल गांधी-प्रियंका, जानें पूरा कार्यक्रम
UP Chunav 2022: दिसंबर में होंगी ताबड़तोड़ रैलियां, PM मोदी समेत विपक्ष ने भी की जबरदस्त तैयारी
UP Chunav 2022: ढाई साल बाद कार्यकर्ताओं में जोश भरने 18 दिसंबर को अमेठी आएंगे राहुल-प्रियंका
रविवार को अमेठी पहुंचेंगी स्मृति ईरानी, इन परियोजनाओं का करेंगी लोकार्पण-शिलान्यास
UP Assembly Election 2022: सूबे के टॉप 10 बाहुबली कर रहे हैं चुनावों की खास तैयारी
अमेठी: सगरा आश्रम के बाहर मिली पीठाधीश्वर मुनि महाराज की महिला सेवादार की लाश, हत्या की आशंका
UP Assembly Election: कांग्रेस का BJP पर हमला, कहा- अमेठी में हर एक-एक कर बंद हो रही परियोजनाएं
Amethi Crime: पति से विवाद के बाद मायके बैठी थी पत्नी, गुस्साए युवक ने लाठी से पीटकर की हत्या
अमेठी में JCB और गिट्टी लेकर सड़क बनाने पहुंचे सपा विधायक, पुलिस ने कर दी FIR
Narak Chaturdashi 2021: नरक चतुर्दशी की शाम घर के बुजुर्ग क्यों जलाते हैं दीया, यहां पढ़ें
Amethi: 35 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, मची चीख-पुकार, कुछ के हाथ टूटे, कुछ के सिर पर चोट आई
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Amethi news, Priyanka gandhi, Rahul gandhi
Source link