लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) जीतने के लिए भाजपा हर संभव कोशिश करती दिखाई दे रही है. यूपी चुनाव (UP Chunav) से ठीक पहले वोटरों को लुभाने और अपना संदेश देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP News) अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च करेगी. यूपी चुनाव के लिए ‘यूपी में फिर एक बार भाजपा सरकार’ का भारतीय जनता पार्टी का नारा होगा. अब तक के चुनावी कैंपेन में ‘काम दमदार योगी सरकार’ का नारा ही चल रहा था, मगर अब चुनाव को देखते हुए इसमें इस लाइन यानी ‘यूपी में फिर एक बार भाजपा सरकार’ को भी जोड़ दिया है.
बीजेपी के इस कैंपेन में एक पोस्टर भी जारी किया जाएगा, जिसमें “मोदी और योगी” मुख्य रूप से दिखाई देंगे. खास बात यह है कि इस पोस्टर में चरण के हिसाब से स्थानीय नेताओं को “योगी और मोदी” की फ़ोटो के पीछे दिखाया जाता रहेगा. बीजेपी के इस कैंपेन की लॉन्चिंग में सॉन्ग भी जारी किया जाएगा, जिस गीत के बोल हैं “यूपी को वचन दिया है”.
जबकि एक दूसरा गीत भी तैयार किया गया है. इस गीत के बोल हैं – “यूपी प्लस योगी हैं, बहुत उपयोगी”. पार्टी की तरफ़ से सोशल मीडिया पर और भी कई गीत जारी किए गए हैं, वो भी चलते रहेंगे. बता दें कि चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर अभी प्रतिबंध लगा रखा है. ऐसे में भाजपा भी डिजिटल कैंपेनिंग पर ज्यादा फोकस कर रही है. भाजपा एक के बाद एक कई गाने जारी कर रही है और सोशल मीडिया के जरिए जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
यूपी चुनाव का शेड्यूलबता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
पिछले चुनाव के नतीजे2017 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन यानी बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें मिली थीं. इनमें से अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. वहीं बीजेपी गठबंधन की अन्य दो पार्टियों में अपना दल (एस) ने 11 सीटों में नौ सीटें और ओपी राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने आठ में से चार सीटें जीती थीं. वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन को मात्र 54 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस महज सात सीट जीतने में सफल हो पाई थी. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी को केवल 47 सीटों पर जीत मिली. वहीं बसपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. रालोद को एक सीट और अन्य के खाते में 4 सीटें गई थीं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav: भाजपा का कुनबा हुआ और मजबूत, 2 राजनीतिक दलों का विलय, 5 संगठनों ने किया समर्थन का ऐलान
EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन के लिए BJP ने बदली रणनीति, लॉन्च करेगी नया चुनावी कैंपेन, जानें अब क्या होगा नारा
UP Chunav 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस का Youth Manifesto जारी, 20 लाख सरकारी नौकरियों का वादा, जानें घोषणा पत्र की खास बातें
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले गन्ना किसानों को बड़ी राहत, आज होगा 500 करोड़ का भुगतान
Opinion: आरोपियों के कब्जे से बड़ी धनराशि जब्त होने के बाद भी विपक्षी लगा रहे केंद्र सरकार पर आरोप
UP Chunav: योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे मुकेश सहनी, जानें वजह
UP Election: 20 लाख सरकारी नौकरी, हजारों टीचरों की वैकेंसी और एग्जाम फी माफ, ऐलान से पहले जानें कांग्रेस के युवा घोषणा-पत्र में क्या-क्या है
UP Chunav: SP-RLD गठबंधन में रार! मथुरा के मांट से 2 प्रत्याशियों का नामांकन, नौहवार बोले- हमने मेहनत की, हम ही लड़ेंगे
UP Chunav: बीजेपी में शामिल होने के बाद लखनऊ पहुंचीं अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव से लिया आशीर्वाद
UPTET 2021: परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ऐसे की जाएगी निगरानी
UP Mai Ka Ba…Neha Rathore: मिलिए नेहा सिंह राठौर से… जानिए कब ला रहीं ‘यूपी में का बा..’ पार्ट-2
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh News
Source link