Up election 2022 apna dal Krishna Patel says i may be murdered Akhilesh Yadav Anupriya Patel nodark

admin

Up election 2022 apna dal Krishna Patel says i may be murdered Akhilesh Yadav Anupriya Patel nodark



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले सियासी बयानबाजी और आरोपों का दौर जारी है. इस बीच अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Krishna Patel) ने अपनी बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के पति आशीष पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि जब से मैंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है, तब से मुझे परेशान किया जा रहा है. मुझ पर गठबंधन को खत्म करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
इसके साथ कृष्णा पटेल ने कहा कि कल बिना किसी सूचना के मेरे खातों को सील कर दिया गया है. वहीं, उन्‍होंने कहा कि मेरी हत्या कराई जा सकती है. इसके साथ कृष्णा पटेल ने अपने पति की हत्‍या की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है.
कभी क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी जाती है: कृष्णा पटेल इसके साथ कृष्णा पटेल ने कहा कि कभी मुझसे कहा जाता है कि सपा से गठबंधन तोड़ लीजिए, तो कभी क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी जाती है. यही नहीं, कभी कहा जाता है कि जातिगत जनगणना की बात मत कीजिए, तो कभी पति (अपना दल के संस्थापक स्व. सोनेलाल पटेल) की मौत की सीबीआई जांच की मांग नहीं करने के लिए दबाव डाला जाता है. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि मुझे अलग अलग नंबरों से फोन करके मेरा स्‍थान पूछा जाता है.
वहीं, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि जिस प्रकार मेरे पति की हत्या हुई और मैं सीबीआई जांच की मांग नहीं करूंगी, तो मेरी भी हत्या हो सकती है. मैं अपने पति की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करती हूं. वहीं, उन्‍होंने बताया कि मैंने डीसीपी को पहले खबर दी और लेटर दिया था. साथ ही बताया था कि मेरे पति की जैसे हत्या हो गयी है, वैसा मेरे साथ भी हो सकता है. मैं 10 साल से सुरक्षा मांग रही हूं, लेकिन मुझे सुरक्षा नहीं मिली रही है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

कृष्णा पटेल का बड़ा बयान, बोलीं-‘मेरी भी हो सकती है हत्या, सपा से गठबंधन खत्म करने का डाला जा रहा दबाव’

UP Chunav 2022: स्‍वामी प्रसाद मौर्य के एंट्री कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, पुलिस ने समाजवादी पार्टी पर दर्ज की FIR

OMG Election News: 100 चुनाव हारने का बनाना चाहते हैं रिकॉर्ड, अब तक 93 इलेक्‍शन में हो चुके हैं पराजित

UP Chunav: यूपी में खत्म हो गया इन बाहुबली नेताओं का सियासी सफर, चुनाव में नहीं आएंगे नजर

UP Assembly Elections 2022: अयोध्‍या में योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ प्रत्‍याशी उतारेगी शिवसेना!

UP Assembly Elections Live Updates: अपना दल (S) के बागी विधायक आरके वर्मा का पार्टी से इस्‍तीफा, सपा कर सकते हैं ज्‍वाइन

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दलित के घर जमीन पर बैठकर पत्‍तल में खाई खिचड़ी, कुल्‍हड़ में पिया पानी

UP Assembly Elections 2022: योगी आदित्‍यनाथ के 80:20 के जवाब में स्‍वामी प्रसाद मौर्य का 85:15 का फॉर्मूला, समझें गण‍ित

UP Election: कांग्रेस ने जिसे कल बनाया था प्रत्‍याशी, आज वह अखिलेश की साइकिल पर हो गए सवार

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में संवेदनशील सीटों का आंकड़ा 73 तक पहुंचा, सबसे अधिक प्रयागराज में

सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- मैं जिसका साथ छोड़ता हूं उसका वजूद नहीं रहता, मायावती को देख लें

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Anupriya Patel, Apna Dal, Mother Krishna Patel, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link