Up election 2022 agra north constituency seat uttar pradesh chunav bjp sp bsp congress

admin

Up election 2022 agra north constituency seat uttar pradesh chunav bjp sp bsp congress



आगरा. पिछले 36 साल से आगरा उत्तरी सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्‍जा है. वैश्‍यों के दबदबे वाली यह सीट अन्‍य पार्टियों के लिए चुनौती बनी हुई है. 1985 से लगातार इस सीट पर भाजपा जीत रही है. 2008 के परिसीमन के पहले यह सीट आगरा पूर्वी सीट के नाम से जानी जाती थी. यहां पर 1967 में पहला चुनाव हुआ था. तब जनसंघ के आरएस अग्रवाल जीते थे.
इसके बाद 1969 में हुए चुनाव में कांग्रेस के प्रकाश नारायण गुप्‍ता ने कब्‍जा कर लिया. फिर 1980 तक लगातार कांग्रेस जीतती रही. यहां तक कि आपातकाल के बाद 1977 में हुए चुनाव में भी कांग्रेस इस सीट से नहीं हारी. जबकि उसके दो बार से विधायक प्रकाश नारायण गुप्‍ता जनता पार्टी से चुनावी मैदान में थे.
1985 से लेकर 96 तक लगातार हुए पांच चुनावों में भाजपा से सत्‍य प्रकाश विकल जीतते रहे. इसके बाद लगातार पांच बार जगन प्रसाद गर्ग ने भाजपा का झंडा बुलंद किया. 2019 में जगन प्रसाद गर्ग के निधन के बाद हुए उपचुनाव में पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने समाजवादी पार्टी के सूरज शर्मा को 60 हजार से अधिक वोटों से हराया था. 4.09 लाख मतदाताओं वाली आगरा उत्तरी विधानसभा सीट पर वैश्‍य वोटर करीब 1.75 लाख हैं. इसके बाद ब्राह्मण 70 हजार, अनुसूचित जाति के वोटर 45 हजार और मुस्‍लिम मतदाता करीब 35 हजार हैं.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, UP Election 2022, UP news



Source link