Last Updated:April 06, 2025, 19:35 ISTशाहजहांपुर में 8 साल के ऋतिक का कंकाल गेहूं के खेत से बरामद हुआ. 23 मार्च को वह गायब हुआ था. पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है. पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.खेत में बच्चे का मिला कंकाल. शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 8 साल के बच्चे का कंकाल गेहूं के खेत से बरामद हुआ. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि परौर क्षेत्र में 23 मार्च को घर के सामने से 8 वर्षीय ऋतिक अचानक गायब हो गया था. उसकी शर्ट घर के सामने मिली थी. बेटे के कंकाल को देख पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीमे गठित की गई हैं जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा.
घटना थाना परौर क्षेत्र गांव नरायन नगला की है. जहां के रहने वाले अजय राठौर का 8 साल का बेटा ऋतिक घर के सामने 23 मार्च को बकरी चरा रहा था. जो घर वापस नहीं आया. परिजनों ने उसकी तलाश की परन्तु उसका कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस ने पिता की तहरीर पर परोर थाने पर 36/25 थारा 137 मैं केस दर्ज किया था. 7 मार्च को लापता ऋतिक के कपड़े घर के बहार पड़े मिले थे. जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी.
ट्रेन के जनरल कोच में बैठा था युवक, लोग समझ रहे थे गरीब यात्री, पहचान जान भागी RPF
पुलिस की कई टीमें लापता बच्चे की तलाश में जुटी थी. पुलिस को सूचना मिली कि नरायन नगला गांव के बाहर गेहूं के खेत में कोई कंकाल पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के लापता बच्चे के पिता अजय राठौर को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और टीम को खेत की कांबिग के दौरान कंकाल और बच्चे की अवशेष और लोअर मिला है. पिता ने मौके से मिले लोअर और अंडरवियर से बच्चे की पहचान की. पुलिस खेत में मिले कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले के खुलासे के लिए टीमें जांच कर रही है.
Location :Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 06, 2025, 19:35 ISThomeuttar-pradesh8 साल के बच्चे का गेहूं के खेत में मिला कंकाल, देख फूट-फूटकर रोया पिता