UP Constable Exam 2024 Cut Off: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कितने नंबर लाने पर होंगे पास, जानें पिछली भर्ती का कट ऑफ

admin

UP Constable Exam 2024 Cut Off: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कितने नंबर लाने पर होंगे पास, जानें पिछली भर्ती का कट ऑफ



UP Constable Exam 2024 Cut Off: यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार 16 जनवरी तक यूपीपीबीपीबी के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं. वहीं 16 से 18 जनवरी के बीच अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे. अभी फिलहाल भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल परीक्षा की तारीख नहीं बताई है, लेकिन यूपी के मुख्य सचिव ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की थी कि परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की जाएगी. ऐसे में भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों के पास सीमित समय ही बचा है.

कैंडिडेट्स को जोरों शोरों से अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए. फिलहाल कई उम्मीदवारों के मन में सवाल यह भी है कि उन्हें कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर लाने होंगे, इससे जुड़ी अहम जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं. आप नीचे यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पिछली परीक्षा का कट ऑफ चेक कर सकते हैं, जिससे आप आगामी भर्ती के कट ऑफ स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं.

कितना था पिछली भर्ती में कट ऑफबता दें कि इससे पहले यूपी में साल 2018 में कांस्टेबल की भर्ती निकली थी. तब 49568 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था. उस भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 185.34 अंक तक था. वहीं ओबीसी के लिए यह 172.32, एससी के लिए 145.39 और एसटी वर्ग के लिए 114.19 अंक कट ऑफ रहा था. हांलाकि उस भर्ती के लिए तकरीबन 19 लाख 38 हजार 643 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. लेकिन इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 से 32 लाख लोग भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं. ऐसे में निश्चित ही पदों के लिए कॉम्पटीशन बढ़ेगा और परीक्षा का कट ऑफ भी ज्यादा रहेगा. ऐसे में समय से अपनी तैयारी पुख्ता कर लें.

ये भी पढ़ें-UP Constable Bharti 2024: यूपी कांस्टेबल भर्ती को लेकर बोर्ड ने जारी की चेतावनी, अगर किया ये काम, तो होगी कार्रवाईUP Constable Bharti 2024 Exam Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर बड़ी अपडेट, जानिए कब शुरू होगी परीक्षा
.Tags: Constable recruitment, Sarkari Naukri, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 21:31 IST



Source link