अमरोहा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav) में आज दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ. इस बीच उत्तर प्रदेश के गजरौला में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मतदान के बीच में ही पीठासीन अधिकारी चाय लेने चले गए. नौबत यह आ गई कि अधिकारियों ने करीब 20 मिनट तक इधर-ऊधर ढूंढा और जब मिले तो पीठासीन अधिकारी को जमकर फटकार लगाई गई. मामला तिगरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र का है.
दरअसल, गजरौला औद्योगिक नगरी क्षेत्र के तिगरी गंगा धाम के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिगरी में मतदान हो रहा था. इस दौरान पीठासीन अधिकारी इकराम नकवी अचानक वहां से गायब हो गए. इसकी वजह से वहां वोट डालने गए वोटरों को काफी दिक्कतें हुईं. उन्हें अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. जैसे ही इसकी सूचना वहां मौजूद स्टाफ व पुलिसकर्मियों को लगी तो अधिकारियों ने भी उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन 20 मिनट तक उनका कुछ नहीं पता चल सका.
हालांकि, 20 मिनट बाद पीठासीन अधिकारी को ग्लास में चाय लाते देखा गया. पीठासीन अधिकारी जब अपने स्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पीठासीन अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी इकराम नकवी अपनी कुर्सी छोड़ कई बार यहां से गायब हुए.
स्थानीय लोगों ने पीठासीन अधिकारी के बारे में कहा कि वह कभी सिगरेट पीने तो कभी चाय पीने चले जाते थे, जबकि अधिकारियों की मानें तो पीठासीन अधिकारी बूथ स्थल से कहीं बाहर नहीं जा सकते लेकिन इसके बावजूद भी पीठासीन अधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिगरी से कई बार मतदान स्थल से अंदर बाहर गए. पीठासीन अधिकारी के इस व्यवहार से वहां मौजूद लोग भी आक्रोशित हो गए, हालांकि अधिकारियों ने जब उन्हें जमकर फटकार लगाई तब जाकर मामला शांत हुआ.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav: जब मतदान छोड़ चाय की चुस्की लेने चले गए पीठासीन अधिकारी, 20 मिनट तक गायब रहने से हड़कंप
SP गठबंधन में पहली दरार? इस सीट पर सपा और अपना दल (के) में ठनी रार के बीच आया एक और उम्मीदवार!
UP Chunav Phase 2 voting LIVE: यूपी में शाम 5 बजे तक 60.44 फीसदी मतदान, जानें किस जिले में कितना वोटिंग प्रतिशत रहा
UP Chunav: उत्तर प्रदेश का वह जिला, जहां से आजादी के बाद से अब तक नहीं बनी कोई महिला विधायक
UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में निकलने वाली है एक और SI भर्ती, जानें कितनी होगी वैकेंसी
UP Chunav: CM योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- नाम समाजवादी, काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी!
UP Board Exam 2022: फरवरी में हो सकती है यूपी प्री बोर्ड परीक्षा, स्कूलों में चेक होगी कॉपी
लखीमपुर खीरी कांड: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष की आज शाम जेल से हो सकती है रिहाई
UP Elections 2022: दूसरे चरण की वोटिंग के बीच अखिलेश- प्रियंका ने की अपील, कही ये बात
आजम बाहर आएं यह तो अखिलेश भी नहीं चाहते, राहुल-प्रियंका के लिए CM योगी ने कही ये बात, पढ़ें पूरा इंटरव्यू
उन्नाव मर्डर केस में पीड़ित दलित परिवार से मिली मायावती, कहा- BSP करेगी हर संभव मदद…
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Amroha news, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh News
Source link