बलिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जारी विधानसभा चुनाव (UP Chunav) को लेकर सियासी घमासान के बीच बलिया (Balia) में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सभा में ऐसी अफरा-तफरी मची कि स्थिति संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए. इतना ही नहीं, अखिलेश यादव की मौजूदगी में सभा वाले मंच पर भी स्थिति बेकाबू हो गई, जिसकी वजह से सुरक्षा कर्मियों को मंच पर मौजूद नेताओं को नीचे धकेलना पड़ा. दरअसल, अखिलेश के साथ मंच साझा करने के लिए मंच पर नेताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने हाथ पकड़कर कुछ नेताओं को नीचे उतारा. इतना ही नहीं, अखिलेश यादव का संबोधन खत्म होने के बाद कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर अखिलेश यादव के पास पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव जैसे ही मंच से उतरे, जनसभा में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. कई लोग नीचे भी गिर गए. अखिलेश यादव को मंच से अपनी गाड़ी तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, मंगलवार को बलिया के फेफना विधानसभा क्षेत्र के गांव कटरिया में अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां भाषण खत्म होने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई. लोगों ने अखिलेश के मंच तक पहुंचने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ दी और भीड़ ऐसी बेकाबू हुई कि कई लोग नीचे भी गिर गए.
नौबत तो यह आ गई कि सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ को संभालने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. इतना ही नहीं, मंच से लेकर जमीन पर भीड़ बेकाबू हो गई थी. उससे पहले मंच पर अखिलेश यादव के साथ फोटो सेशन के लिए नेताओं का हुजूम उमड़ पड़ा था. कोई हाथ में गदा तो कोई त्रिशूल लेकर अखिलेश के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था, इस वजह से मंच पर भी अफरातफरी मच गई और इस स्थिति को देखते हुए अखिलेश यादव को समय से पहले ही जनसभा को समेटकर निकलना पड़ गया.
आपके शहर से (बलिया)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections, Uttar pradesh news
Source link