इटावा. देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार कहे जाने वाले मुलायम कुनबे के तीसरे चरण के मतदान में एकजुट दिखने से उनके विरोधी सन्न हो गए. रविवार को सैफई के अभिनव स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने वाले चाचा-भतीजे भाई-भाई आज गले मिलते हुए दिखाई दिए. तीसरे चरण के मतदान के लिए सैफई में मुलायम परिवार के सभी राजनीतिक गैर राजनीतिक सदस्य जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा पीएसपीएल गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे शिवपाल सिंह यादव के लिए मतदान करने के लिए पहुंचे.
इस दौरान रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि चौथे चरण के मतदान के बाद हम बहुमत हासिल कर लेंगे. बाद के चरणों में जीती जाने वाली सीटें अंतर बढ़ाएंगीं. यादव ने कहा कि पहले दो चरणों में हम 100 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. तीसरे चरण के मतदान के बाद हम 150 के आंकड़े को पार कर देंगे. उन्होंने कहा कि करहल से प्रत्याशी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां से रिकॉर्ड अंतर से चुनाव जीतेंगे.
मतदान शुरू होते ही 8 बजे सबसे पहले मतदान केंद्र पर मुलायम सिंह यादव के भाई और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के पिता अभय राम यादव अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अभय राम यादव समाजवादी पार्टी की लाल टोपी लगा कर के मोटरसाइकिल से मतदान करने के लिए आए. सवा 8 के करीब समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव मतदान करने के लिए पहुंचे. प्रो.रामगोपाल यादव मतदान करने के लिए जैसे ही बूथ केंद्र के अंदर गए वैसे ही 8 बजकर 20 मिनट पर पीएसपीएल राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने बेटे आदित्य यादव के साथ मतदान करने के लिए आ पहुंचे. जब रामगोपाल के सामने शिवपाल पहुंचे तो शिवपाल ने उनके पैर छूकर कर आशीर्वाद भी लिया. पैर छूने के बाद शिवपाल और रामगोपाल दोनों काफी देर तक मीडिया के कैमरों पर फ़ोटो खिंचवाते रहे.
मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल ने शिवपाल सिंह को आशीर्वाद देने की बात कही है. वहीं शिवपाल ने कहा कि प्रो. रामगोपाल यादव मेरे बड़े भाई हैं. मैंने उनसे आशीर्वाद ले लिया है. नेता जी से कल आशीर्वाद ले चुका हूं. मतदान केंद्र के बाहर शिवपाल और रामगोपाल के इस मिलन को देखकर के सैफई गांव के लोग और देश भर की जुटी मीडिया भी हैरत में पड़ गई. रामगोपाल यादव अपनी गाड़ी की ओर चलने के लिए तो शिवपाल के बेटे आदित्य उनको गाड़ी तक छोड़ने के लिए गए.
मुलायम परिवार ने किया मतदान
मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल सिंह की पत्नी प्रेमलता यादव, ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव, अभिलाषा, दीपाली, कमला देवी आदि ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे तो मुलायम कुनबे के अन्य सदस्य पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, अनुराग यादव,पूर्व सांसद तेज प्रताप एवं कार्तिकेय यादव ने वोट डाला.
आपके शहर से (इटावा)
उत्तर प्रदेश
हर रोज 7 घंटे ट्रेन का करते थे सफर, अब मिली टीम इंडिया में जगह, कौन हैं यूपी के क्रिकेटर सौरभ कुमार
UP Polls 2022: इस BJP नेता पर जाति-धर्म का नहीं पड़ता कोई असर, लगातार 7 बार से हैं विधायक
UP Election: मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने नहीं डाला वोट, सैफई में हो रहा था इंतजार, जानें वजह
EXCLUSIVE: News18 से बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- UP में तय है BJP की वापसी, Yogi फिर बनने जा रहे मुख्यमंत्री | पढ़ें खास बातें
UP Chunav 2022 3rd Phase Voting: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 57.58% वोटिंग, देखें 16 जिलों के आंकड़े
अखिलेश यादव की बढ़ेगी मुसीबत? भाजपा ने चुनाव आयोग को खत लिख कर दी यह शिकायत
यूपी में वोटिंग के बीच हाथरस में BJP नेता की हत्या, सिर में लगी है गोली; इलाके में मचा हड़कंप
UP Election : शिवराज सिंह चौहान बोले- अखिलेश यादव आज के ‘औरंगजेब’, जो अपने बाप का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा?
गुरुग्राम हादसे से सीख; ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी करेगी हाई राइज इमारतों के निर्माण का सेफ्टी चेक
गाए जा रहे थे मंगल गीत, सभी हो रहे थे तैयार; बारात निकलने से पहले ही उठ गई दूल्हे की अर्थी
10 मार्च को नतीजे आने के बाद क्या-क्या बयान देगा विपक्ष? पीएम मोदी ने चुटकी लेकर अभी ही बता दिया
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ramgopal yadav, Shivpal Yadav, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link