Up chunav rakesh tikait announced camp with tractors at the counting site on march 9 nodelsp – UP Elections: राकेश टिकैत का दावा

admin

UP Assembly Elections bku leader starts campaiging against bjp and cm yogi adityanath says dm will help bjp to win up chunav upat - UP Chunav में बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे राकेश टिकैत, अब बोले



बागपत. बागपत (Baghpat) में मतगणना से ठीक पहले भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बड़ा ऐलान कर दिया. बागपत के बडौत पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 10 मार्च के एक दिन पहले से ही मतगणना स्थलों पर डेरा डालने की बात कही है. उन्होंने आगामी 9 मार्च को मतगणना स्थल पर ट्रेक्टर लेकर डेरा जमाने का आह्वाहन किया है. उन्होंने कहा है कि रात्रि का इंतज़ाम करते हुए अपने कपड़े, बिस्तर लेकर लोग पहले ही दिन मतगणना स्थल पर पहुंच जाएं, क्योंकि 10 तारीख को तो उन्हें वहां तक जाने भी नहीं दिया जाएगा. उन्होंने आशंका जताई है कि मतगणना में गड़बड़ी की जा सकती है इसलिए इसको देखते हुए पूरी सतर्कता और तैयारी की आवश्यकता है.
राकेश टिकैत ने ऑपरेशन गंगा पर भी सवाल उठाते हुए सरकार पर हमला किया. यूक्रेन रूस युद्ध मामले पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सरकार युद्ध में भी वोट तलाश रही है, जिसका नाम ऑपरेशन गंगा दिया गया है. वहां फोटो सेशन चल रह है. जो सरकार के पक्ष में बोलता है सिर्फ उस छात्र को दिखाया जाता है. किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसी पार्टी की होती तो बात अवश्य करती. क्यों ये देश कोरिया की ओर बढ़ रहा है? क्या दुनिया का किंम जोंग भारत में पैदा होगा, ये सब देश को नहीं चाहिए.
उन्होंने कहा कि ‘किसानों की फसलें भी डिजिटल इंडिया कैंपेन से जोड़ दी जाएं तो हमारे गन्ने का भुगतान भी हो जाए. एक साल से गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है. कई ऐसी शुगर फैक्ट्रियां होंगी, लेकिन चुनाव के दौरान भुगतान 10 दिन में या 15 दिन में भी हुआ है. मेरा मतलब यह है कि सरकार जब चाहे भुगतान करवा सकती है. यदि चुनाव हर साल हो जाएंगे तो गन्ने का भुगतान भी हर साल हो सकता है.
देश में एक बड़े आंदोलन की जरूरत है. उससे ही कुछ बदलाव हो सकता है. इस चुनाव के नतीजों में भी गड़बड़ी की आशंका है. कहा कि नौ फरवरी को मतगणना स्थल के आसपास ट्रैक्टर लेकर पहुंच जाना. जो जिला पंचायत में किया है उसे नरंदाज नहीं किया जा सकता है.

आपके शहर से (बागपत)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Rakesh Tikait, UP Assembly Election Vote Counting, Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link