कासगंज: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण के लिए जारी प्रचार-प्रसार के बीच शुक्रवार को स्वर्गीय लता मंगेशकर से जुड़े योगी सरकार के दो फैसलों से पीएम मोदी खुश नजर आए. यूपी चुनाव को लेकर जारी घमासान के बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हाल ही में दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के नाम से एक अकादमी (Lata Mangeshkar News) का ऐलान किया. कासगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वर्गीय भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के नाम पर एक चौराहे का नाम भी रखा जाएगा. सीएम योगी के इस फैसले की पीएम मोदी ने भी जमकर तारीफ की है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कासगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं योगी सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
यूपी में दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी (PM Modi in Kasganj) ने कहा कि जिन लता मंगेशकर जी का पैतृक आवास गोवा में हो, जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा. ये भारत की एकता है. मैं योगी सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि अयोध्या में चौराहे का नाम लता मंगेशकर के नाम पर करना, मैं समझता हूं जो भी राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या आएगा, वो यहीं से निकलेगा तो लता मंगेशकर जी के भजन भी याद आएंगे और उनके लिए गर्व भी होगा.
दरअसल, कासगंज में ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि यूपी सरकार लता मंगेशकर अकादमी बनाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी एलान किया कि अयोध्या में श्री राम को चाहने वालीं लता मंगेशकर के नाम पर एक प्रमुख चौराहे का नाम रखा जाएगा. यह सरकार का संकल्प है. हमें उन्हें सम्मानित करेंगे. बता दें कि लता मंगेशकर का मुंबई में 6 फरवरी रविवार को निधन हो गया था.
पीएम मोदी ने कासगंज में और क्या कहा
पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादियों ने अपना घर, तिजोरी तो भरी, लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की. गरीब का जीवन आसान बने, ये लोग न पहले चाहते थे, न आज चाहते हैं. ये अफवाहवादी पूरी कोशिश कर रहे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीब परिवारों को न लगे, लेकिन गरीबों की सरकार ने इन्हें सफल नहीं होने दिया. पीएम ने कहा कि सीएम योगी ने यूपी में सुरक्षा का जो माहौल दिया है, उसने समृद्धि का नया द्वार खोला है. समाज का हर वर्ग मेहनत करे, उन्नति करे, इसके लिए जो माहौल जरूरी है वो माहौल भाजपा सरकार ने दिया है.
आपके शहर से (कासगंज)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Kasganj news, Lata Mangeshkar, PM Modi, Uttar Pradesh Assembly Elections
Source link