Up chunav jp nadda statement akhilesh yadav is protector of goonda mafias and terrorists nodelsp – UP election: जेपी नड्डा का बड़ा हमला, बोले

admin

Up chunav jp nadda statement akhilesh yadav is protector of goonda mafias and terrorists nodelsp - UP election: जेपी नड्डा का बड़ा हमला, बोले



बाराबंकी. उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक की याद दिलाकर लोगों के बीच एक भावनात्मक संदेश देने की भी कोशिश की. जेपी नड्डा ने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के नाम पर अखिलेश यादव को भी जमकर घेरा.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा के दौरान मोदी सरकार को राष्ट्र की रक्षक सरकार बताते हुए सभी से विधायक नहीं देश के रक्षक चुनने की अपील की. नड्डा ने अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का नाम लेकर अखिलेश यादव को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में माफिया और गुंडे मंत्री विधायक होते थे, आज सपा के ज्यादातर माफिया विधायक या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं. नड्डा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले आज मंदिर मंदिर घूम कर घंटी बजा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब घंटी बजाने से क्या फायदा, जब चिड़िया चुग गयी खेत.
नड्डा ने दो तारीखों का जिक्र करते हुए कहा कि यह दो ऐसी तारीख हैं जब सुप्रीम कोर्ट को तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार को फटकार लगानी पड़ी. एक 22 मई 2007 गोरखपुर का सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपित तारिक कासमी और खालिद मुजाहिदीन को समाजवादी पार्टी ने केस वापस लेने की कोशिश की. जिसका हाईकोर्ट ने करारा जवाब दिया और अंत में उनको उम्र कैद की सजा हुई. आतंकी हमले के आरोपों को वापस लेने समाजवादी पार्टी की सरकार आगे आई. उनको फांसी दी गई और तीन को उम्रकैद की सजा दी गई. नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव गुंडों, माफियाओं के साथ आतंकवादियों के भी रक्षक हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज केवल गुंडे माफिया ही नहीं आतंकवादियों का भी सफाया कर रही है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के नारे को भारतीय जनता पार्टी ने सच करके दिखाया है. कोरोना काल में 20 लाख जनधन खातों में 500 रुपये दिए. साथ ही गरीबों को राशन देकर जीवन देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास देने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ माफिया, भय और आतंक मचाने वाले लोग हैं. इनके लिए गुंडा छोटा शब्द है, ये तो आतंकियों के रक्षक हैं.

आपके शहर से (बाराबंकी)

उत्तर प्रदेश

UP Election 2022: यूपी में दूसरे चरण में 62% मतदान, जानें क्या कहता है वोटिंग ट्रेंड?

UP Chunav: अजीत सिंह हत्याकांड में धनंजय सिंह की जमानत का रास्ता साफ, जानें क्यों?

मथुरा: जब बस में अचानक लग गई भीषण आग और सबके सामने एक यात्री तड़प-तड़प कर जिंदा जल गया

UP Elections: अखिलेश का सीएम योगी पर तंज, बोले- दूसरे चरण के बाद बाबा की शक्ल बदल गई

UP Chunav: जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव, हो गया फाइनल ऐलान

UP Chunav Phase 2 voting LIVE: यूपी चुनाव के सेकेंड फेज में किस जिले में कितना वोटिंग प्रतिशत रहा, देखें हर अपडेट

UP Election: शिवपाल सिंह यादव का दावा- यूपी में बनेगी सपा-प्रसपा गठबंधन की सरकार, अखिलेश के लिए पहुंचे दरगाह

UP Election: जेपी नड्डा का बड़ा हमला, बोले- गुंडा और माफियाओं के साथ आतंकवादियों के रक्षक हैं अखिलेश यादव

UP Chunav: जब मतदान छोड़ चाय की चुस्की लेने चले गए पीठासीन अधिकारी, 20 मिनट तक गायब रहने से हड़कंप

UP Chunav: चहेते नेता के लिए 11 दिन तक भूखा रहेगा समर्थक, राम की पैड़ी पर कर रहा अनुष्ठान

जरा हटकेः यूपी चुनाव में अटल बिहारी, ऋषि कपूर और राजकुमार भी उम्‍मीदवार! मुकाबला हुआ दिलचस्‍प

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Assembly election, JP Nadda big statement, UP news, Uttar pradesh assembly election



Source link