बाराबंकी. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले की सियासत में नई पीढ़ी कदम रख चुकी है. एक तरफ जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर अपने बाबा की सियासत के लिए मैदान में कूद पड़ी हैं, तो वहीं यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप के बेटे अविरल भी सियासत के मैदान में अपनी ताल ठोक रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया भी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं, तो छह बार विधायक रहे स्व. राजा राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा हड़ाहा के बेटे रितेश कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह भी इस बार के विधानसभा चुनाव में अपने पिता की विरासत और अपने सियासी भविष्य को संवारने के लिये आगे आ चुके हैं. यानी कुल मिलाकर जिले की सियासत में कई नेताओं ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में अपने बच्चों को राजनीति के अखाड़े में उतार दिया है.
बात अगर बाराबंकी जिले की सबसे हॉट सीट दरियाबाद विधानसभा की करें तो यहां सपा के दो दिग्गज नेताओं की दूसरी पीढ़ी सियासी मैदान में ताल ठोक चुकी है. चाहे बात समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप की करें या फिर छह बार विधायक बनकर रिकॉर्ड बनाने वाले स्व. राजा राजीव कुमार सिंह की. दोनों के ही बेटे अपने-अपने पिता की इच्छा पर चुनावी मैदान में कूद चुके हैं. अरविंद सिंह गोप का बेटा अविरल अपने पिता को दरियाबाद विधानसभा सीट से जीत दिलाने के लिये दिन-रात एक किये हुए है, तो उसी सीट पर स्व. राजा हड़ाहा के बेटे रिंकू सिंह अपने पिता की सियासी विरासत को बचाने के लिये समाजवादी पार्टी के खिलाफ जाकर निर्दलीय मैदान में कूद पड़े हैं. उन्होंने पर्चा भी दाखिल कर दिया है.
दरअसल स्व. राजा हड़ाहा सपा से ही विधायक और मंत्री रहे थे, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने बेटे रिंकू के लिये दरियाबाद से टिकट मांगा था. अखिलेश यादव ने यहां से रिंकू सिंह को टिकट न देकर गोप को अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं टिकट न मिलने से राजा हड़ाहा को ऐसा आघात लगा कि उनकी तबीयत खराब हुई और उसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसी के चलते हड़ाहा स्टेट की राजमाता ने अपने बेटे रिंकू सिंह को निर्दलीय मैदान में उतार दिया है. इसके अलावा राजा का परिवार और उनके समर्थक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गोप का विरोध कर रहे हैं.
वहीं छात्र राजनीति से मशहूर हुए अरविंद सिंह गोप प्रदेश की सियासत में बड़ा नाम हैं. गोप ने अपने जीवन का पहला चुनाव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह के खिलाफ लड़ा था. समाजवादी सरकार में वह कई बार मंत्री रहे. उनका संघर्षों भरा जीवन रहा, लेकिन अपनी अलग पहचान बनाते हुए वह सियासत में आगे बढ़ते रहे. अब इसी सियासती सफर को उनके बेटे अविरल आगे बढ़ाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. अविरल अभी युवा हैं और हरियाणा से ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी से BA. (फिलॉसफी) के छात्र हैं. अविरल सामाजिक कार्यों में बहुत आगे रहते हैं.
पिता के सियासी सफर को आगे ले जाने की शुरुआत कर चुके अविरल की मानें तो मुझे पिताजी को देख कर राजनीति में बचपन से आने का बड़ा शौक था. अभी जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करना है. अविरत के मुताबिक वह पापा के लिये क्षेत्र में काफी मेहनत कर रहे हैं और उनकी पूरी कोशिश है कि वह इस चुनाव में पिता को जीत दिला सकें.
आपके शहर से (बाराबंकी)
उत्तर प्रदेश
UP Election: नोएडा में एक घर से मिला करोड़ों का कैश, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन
UP Chunav: ममता बनर्जी पहुंचीं लखनऊ, अखिलेश बोले-यूपी की धरती पर ‘दीदी’ का हार्दिक अभिनंदन, BJP ने कही ये बात
UP Crime: खैर की लकड़ी समेत दो तस्कर पकड़े, SSP बोले-यहां पुष्पा का नहीं कानून का राज चलता है
Etawah: इंस्टाग्राम पर कमेंट बर्दाश्त न कर सकी 17 साल की छात्रा, यमुना में कूद कर दी जान, जानें पूरा मामला
UP Chunav: पिता की विरासत बचाने के लिए बेटों ने शुरू की सियासत, जानें कौन-कौन है बाराबंकी के मैदान में
UP Chunav : मंच पर पूर्व सांसद रामजी लाल सुमन ने सपा जिलाध्यक्ष को दिखाया तमाचा, अखिलेश यादव हंसते रहे
OMG: नाचते-गाते पहुंचे बाराती, शराबी दूल्हे से दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार, फिर क्या हुआ
UP Election: पहले दो चरणों का ये है चुनावी गणित, 113 सीटों पर 127 मुस्लिम प्रत्याशी, चौंकाने वाले हो सकते हैं परिणाम
UP Chunav : सीएम योगी के सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने भरा पर्चा, प्रस्तावकों की हो रही चर्चा, जानें क्यों?
यूपी चुनावः वोटिंग से पहले मिलने लगी अवैध शराब, शामली में बड़ी खेप बरामद; जंगल से चलता था धंधा
‘कलाम बनोगे तो सिर पर बिठाएंगे, कसाब बनोगे तो काट डालेंगे’- BJP सांसद के विवादित बोल
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Barabanki assembly elections, Politics of sons instead father, UP news, Uttar Pradesh Assembly Elections
Source link