Up chunav fourth phase 23 february pilibhit lakhimpur lucknow rae bareli assembly polling date nodelsp

admin

Up chunav fourth phase 23 february pilibhit lakhimpur lucknow rae bareli assembly polling date nodelsp



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी. यूपी के चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान होगा. इनमें लखनऊ समेत कई महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव होगा.
इसमें कोरोना गाइडलाइन को लेकर भी सख्ती बरतते हुए सभाओं पर रोक लगाई गई है. 7 चरणों में होने वाले चुनाव में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च व आखिरी व सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.
चौथा चरण 23 फरवरी, इन सीटों पर होगा चुनाव
चौथे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है,  वे हैं – पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (एससी), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथी, श्री नगर (एससी), धौरहरा, लखीमपुर, कस्त (एससी), मोहम्मद, महोलीक, सीतापुर, हरगांव (एससी), लहरपुर, बिस्वाणि, सेवाता, महमूदाबाद, सिधौली (एससी), मिश्रिख (एससी), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (एससी), सैंडी (एससी), बिलग्राम-मल्लांवान, बालमऊ (एससी), संडीला, बांगरमौ, सफीपुर (एससी), मोहन (एससी), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद (एससी), बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ छावनी, मोहनलालगंज (एससी), बछरावां (एससी), हरचंदपुर, रायबरेली, सारेनीक, ऊंचाहारी, तिन्दवारी, बबेरू, नारायणी (एससी), बांदा, जहानाबाद, बिन्दकि, फतेहपुर, आया शाह, हुसैनगंज और खागा (एससी).
15 जनवरी तक रैली पर रहेगी रोक
कोविड प्रोटोकॉल के चलते कोई फिजिकल रैली नहीं होगी, पदयात्रा पर रोक लगा दी गई है. 15 जनवरी तक कोई बड़ी रैली नहीं होगी. कोई नुक्कड़ सभा नहीं होगी. वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार होगा. डोर टू डोर संपर्क के लिए 5 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी .
फेक न्यूज पर होगी कार्रवाई
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया के लिए भी निर्देश जारी किए. फेक न्यूज पर सख्त कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी.
40 लाख तक ही खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार खर्च की सीमा बढ़ा दी गई है. देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने घोषणा की कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में सियासी दलों के प्रत्याशी 40 लाख रुपए तक की रकम खर्च कर सकेंगे. सीईसी ने चुनाव के दौरान कोरोना को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनावों में पांचों राज्यों में कुल 18.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यूपी की 403 विधानसभा सीटों समेत कुल 690 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे. इन चुनावों में 24.9 लाख वोटर पहली बार मतदान करेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Fourth Phase Assembly Seat Voting, Lucknow Polling Date, Up chunav 2022 date, UP Election All Seat Voting List



Source link