UP Chunav Four Akhilesh Yadav Contesting in UP assembly elections

admin

UP Chunav Four Akhilesh Yadav Contesting in UP assembly elections



लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Chunav) की चुनावी जंग में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत इस नाम के चार ‘योद्धा’ (उम्मीदवार) मैदान में हैं. विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव नाम के चार उम्मीदवारों में सपा प्रमुख समेत दो उम्मीदवार सपा के हैं जबकि एक कांग्रेस और एक निर्दलीय के तौर पर अपनी तकदीर आजमा रहे हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव क्षेत्र मैनपुरी जिले के करहल में मतदान हो चुका है और मतदाताओं ने उनकी किस्मत इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में ‘बंद’ कर दी है. अखिलेश यादव नाम के दूसरे उम्मीदवार आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर विधानसभा सीट से हैं. इसके अलावा अयोध्‍या जिले की बीकापुर विधानसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार का भी नाम अखिलेश यादव है. संभल के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार भी अखिलेश हैं.
संपर्क करने पर सपा प्रमुख के तीनों हमनामों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उसके लिए यह नाम होना एक लाभ है. सात फरवरी को समाजवादी पार्टी ने मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अखिलेश यादव की घोषणा की तो कुछ लोगों को लगा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव दो सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. चूंकि इसके पहले ही सपा प्रमुख के मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ने की घोषणा हो चुकी थी और आजमगढ़ उनका संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है तो लोगों ने अनुमान लगाया कि संभवत: वह दो सीटों से चुनाव लड़ें। लेकिन पार्टी नेताओं ने स्थिति साफ कर दी और बताया कि मुबारकपुर से घोषित सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव 2017 में भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और बसपा के शाह आलम से मात्र 688 मतों से पराजित हुए थे.
मुबारकपुर से सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव ने ‘ पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र, के लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है, लोग मेरे प्रति सहानुभूति महसूस करते हैं, क्योंकि मैं इस सीट से 2017 का विधानसभा चुनाव बहुत ही कम अंतर से हार गया था. उन्होंने कहा कि अभी, सभी लोग चाहते हैं कि अखिलेश यादव चुनाव जीते। यहां के लोग कह रहे हैं कि चूंकि अखिलेश यादव (सपा प्रमुख) हैं और वे यूपी का मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, इसलिए मुबारकपुर से विधायक भी अखिलेश यादव को होना चाहिए.’ मुबारकपुर सपा प्रत्याशी के भाग्य का फैसला सातवें और अंतिम चरण में सात मार्च को होगा. मुबारकपुर से सपा प्रत्याशी ने कहा कि उनके पिता ने उनका नाम अखिलेश रखा है क्योंकि उनके तीन भाइयों का नाम “ईश” के साथ समाप्त हुआ- अवधेश यादव, उमेश यादव और अमरेश यादव.
अयोध्या जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘मैं 2016 में कांग्रेस में शामिल हुआ था और इससे पहले, मैं समाजवादी पार्टी के साथ था.’ पार्टी (सपा) को छोड़ने के कारण पूछने पर उन्होंने बताया, ‘मुझे उचित सम्मान नहीं दिया गया.’ उन्होंने एक दिलचस्प घटना को याद करते हुए कहा, ‘कुछ दिन पहले जब मैं अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रहा था तो मेरे एक समर्थक ने ‘अखिलेश भैया’ जिंदाबाद के नारे लगाए तो इसने कुछ आसपास खड़े सपा समर्थकों में उत्साह बढ़ा और वे भी जवाब में नारे लगाने लगे. बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वे वास्तव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगा रहे हैं. उनमें कुछ लोगों को आश्चर्य हुआ कि कांग्रेस का चुनाव चिन्ह लेकर अखिलेश नाम का कौन आ गया और इसके बाद वे लोग सतर्क हो गये.’
इसके अलावा गुन्नौर में निर्दलीय उम्मीदवार लखवेंद्र उर्फ अखिलेश यादव के क्षेत्र में मतदान हो चुका है.उन्होंने कहा कि हालांकि उनका जन्म के बाद नाम लखवेंद्र सिंह रखा गया लेकिन उनकी दादी उन्हें ‘अखिलेश’ कहकर पुकारा करती थीं और धीरे-धीरे दूसरे लोग भी उन्हें ‘अखिलेश’ कहने लगे. लखवेंद्र ने बताया, ‘मेरे चाचा ने मेरा नाम लखवेंद्र सिंह रखा था लेकिन मेरी दादी और मेरी मां ने मुझे अखिलेश कहना शुरू कर दिया.’ लखवेंद्र के पिता राम खिलाड़ी सिंह गुन्‍नौर से सपा के उम्मीदवार हैं और लखवेंद्र को ‘डमी’ उम्मीदवार के तौर पर यहां नामांकन कराया गया. उन्‍होंने कहा कि उनके लिए अखिलेश यादव सब कुछ हैं और समाजवाद उनके खून में है. दस मार्च को जब परिणाम आएगा तो यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कितने अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की विधानसभा में पहुंचते हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

यूपी चुनाव में एक नहीं, बल्कि 4-4 अखिलेश यादव आजमा रहे हैं किस्मत, जानें कौन-कहां से मैदान में

लखनऊ की मशहूर जैन चाट पर देखिए यूपी में किसकी बन रही सरकार

Reena Dwivedi :- जिसकी तस्वीरों से हिला हुआ है सोशल मीडिया, जानिए क्या है उनकी असल कहानी 

UP Lekhpal Exam Date 2022: कब होगी यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा? जानें लेटेस्ट अपडेट

UP Election 2022: प्रतापगढ़ में बाहुबली MLA राजा भैया समेत तीन पर FIR, जानें पूरा मामला

Lucknow East Assembly Seat: पिछले 31 साल से लखनऊ की इस सीट पर है बीजेपी का कब्जा, क्या सपा लगा पाएगी सेंध

यूक्रेन और रूस की लड़ाई पर BJP MP साक्षी महाराज का बयान, बोले- परिवारवाद राष्ट्र के लिए बड़ा खतरा?

UP Elections: 5 चरणों का रण पूरा, बाकी के दो राउंड में बसपा के बागियों की होगी असली परीक्षा

Govt Jobs, UP Police Bharti 2022 : 2430 ऑपरेटर, कर्मशाला कर्मचारी की भर्ती के लिए आज नहीं है आवेदन की लास्ट डेट, इस तारीख तक करें अप्लाई

Kalpi Assembly Seat: कालपी विधानसभा सीट पर क्या बसपा करेगी वापसी या खिलेगा कमल?

Orai Assembly Seat: उरई में किस दल के हाथ लगेगी बाजी, जानिए क्या है 2022 का सियासी समीकरण

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections, Uttar pradesh news



Source link