इटावा: यूपी चुनाव (UP Chunav) के लिए प्रचार के दौरान अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ समाजवादी विजय रथ में बैठे शिवपाल यादव (Shovpal Singh Yadav) की तस्वीर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहानुभूति पर राजनैतिक गलियारों में सियासी चर्चा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिवपाल यादव के प्रति सहानुभूति किसे के भी गले नहीं उतर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले 6 माह से शिवपाल सिंह सादव की जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे थे, लेकिन जैसे ही शिवपाल-अखिलेश मिलन की कहानी शुरू हुई, वैसे ही समीकरण बदल गए. शिवपाल की भूमिका को लेकर सीएम समेत भाजपा के नेताओं की ओर से कई तरह की बातें कहीं जाने लगीं.
वैसे शिवपाल यादव की भाजपा से नजदीकियों की चर्चा काफी पहले से राजनैतिक गलियारों में होती रही है. शिवपाल यादव तो अपने चुनाव प्रचार में भी इस बात को बोल चुके हैं कि अगर वो चाहते तो 2017 मे ही केंद्र मे मंत्री बन जाते. इन बयानों को लेकर जाहिर है कि शिवपाल की भूमिका को लेकर सवाल उठना बेहद लाजिमी है. करहल में मुख्यमंत्री योगी ने उस फोटो का जिक्र किया, जिसमें अखिलेश और मुलायम सिंह यादव तो कुर्सी पर बैठे हैं पर शिवपाल सिंह कुर्सी के हत्थे पर बैठे दिख रहे हैं.
गुरुवार को अपने जिले इटावा में समाजवादी विजय यात्रा की तस्वीर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तंज पर पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया. सीएम योगी आदित्यनाथ के तंज पर शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि कल की इटावा की इस समाजवादी एकता की प्रतीक तस्वीर के आने के बाद भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई है. नकारात्मकता, अशांति पैदा करना. व्यक्तिगत हमला व चरित्र हनन. यही भाजपा का हथियार है. भाजपा के शब्दकोष में तरक्की और विकास जैसे शब्द नहीं हैं.
शिवपाल सिंह यादव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज करहल में निशाना साधते हुए कहा कि बेचारा शिवपाल जो प्रदेश नेता था, नेताजी का सिपहसलार था, हजारों लोग जिले साथ होते थे, उसे बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली. कैसे मुंह लटकाए बैठा था वह, क्या दुर्गती हुई उसकी, कुर्सी के हत्थे पर बैठना पड़ा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज के दिन किसी व्यक्ति की दुर्गति का जीता जागता नमूना देखना तो वह शिवपाल को देख सकते हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar pradesh news
Source link