लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए चौथे चरण का मतदान आज यानी 23 फरवरी (4th Phase Voting) होगा. चौथे चरण (UP 4th phase election) में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इसमें रोहिलखंड से तराई बेल्ट और अवध क्षेत्र के 624 कैंडिडेट मैदान में हैं. वहीं, अब तक पहले तीन चरण में यूपी विधानसभा की 403 में से 172 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं. जबकि यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 59 विधानसभा सीटें रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बांदा जिलों की हैं.
चौथे चरण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. मतदान की तैयारियों को लेकर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा है कि मतदान के पूर्व सभी विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान की पूरी तैयारी है. संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी की जा रही है. एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा कि चौथे चरण में 59 विधानसभाओं में से 3 संवेदनशील हैं. संवेदनशील विधानसभाओं में हुसैनगंज, बिंदकी, फतेहपुर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इनमें 590 मजरे और मोहल्ले वल्नरेबल जबकि 3393 मतदेय स्थल क्रिटिकल माने गए हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. चौथे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में 137 पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाए गए हैं. पिंक बूथों पर 36 महिला इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और 277 महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की तैनाती की गई है.
ईवीएम की सुरक्षा में 860 कंपनी पैरामिलिट्री, 21 कंपनी पीएसी तैनात
चौथे चरण के मतदान और उसके बाद मतपेटियों की सुरक्षा पर भी पुलिस पूरी तरह से तैयार है. मतदान केंद्रों, स्ट्रांग रूम और ईवीएम की सुरक्षा में 860 कंपनी पैरामिलिट्री तैनात कर दी गई है. यूपी पुलिस के 7022 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, 58132 कॉन्स्टेबल, हेडकांस्टेबल चौथे चरण में तैनात किए गए हैं. मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए 21 कंपनी पीएसी, 50490 होमगार्ड, 1850 पीआरडी जवान, 8486 चौकीदारों को भी चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है. पुलिसकर्मियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने का भी निर्देश दिया गया है.
लखनऊ के साथ रायबरेली रहेगी खास नजर
यूपी चुनाव के चौथे चरण के दौरान लखनऊ के साथ रायबरेली भी खास नजर रहेगी, क्योंकि इसे गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यहीं से लोकसभा सांसद हैं. इसके साथ चौथे चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की चुनावी रणनीति की भी परीक्षा होगाी. जबकि अवध क्षेत्र की सीटों पर सबकी नजर हैं, क्योंकि पिछले दो विधानसभा चुनावों में जिस पार्टी ने यहां जीत दर्ज की, सरकार उसी की बनी है. वहीं, चौथे चरण में 16 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व हैं.
पिछले चुनाव मे ऐसा था आंकड़ा
यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार यानी 23 फरवरी को वोटिंग होगी. इस चरण की करीब 90 फीसदी सीटें बीजेपी और उसके सहयोगियों के पास हैं. दरअसल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इनमें से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि एक सीट उसके सहयोगी अपना दल (एस) के खाते में गई थी. वहीं, समाजवादी पार्टी को चार, तो कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीट पर जीत मिली थी. हालांकि यूपी चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस के दो और बसपा के एक विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
9 में चार जिलों बीजेपी ने किया था क्लीन स्वीप
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 9 जिलों में से 4 में क्लीन स्वीप किया था. इस दौरान बीजेपी ने पीलीभीत की सभी चार सीटें, लखीमपुर खीरी आठ, बांदा की 6 और फतेहपुर की 6 सीटें जीती थीं, जिसमें एक अपना दल (एस) के खाते में गई थी. वहीं, हरदोई की 8 सीटों में से बीजेपी सात और एक सपा को मिली थी. सीतापुर में बीजेपी ने सात सीटें जीती थीं. जबकि बसपा और सपा को एक-एक सीट मिली है. वहीं, बीजेपी ने लखनऊ की नौ में से आठ सीटों पर कब्जा किया था. सपा एक सीट जीतने में सफल रही थी. इसके अलावा सोनिया गांधी के रायबरेली में भी बीजेपी की धमक दिखी थी. बीजेपी ने यहां की 6 में से 3 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस को दो और सपा को एक सीट मिली थी.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP 4th Phase Voting: यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग आज, जानें हर डिटेल
Reena Dwivedi New Look: नए लुक में नजर आईं ‘पीली साड़ी’ वाली मैडम, पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी का नया अवतार देख चौंक गए लोग
UP Chunav: पेरेंट्स करेंगे वोटिंग, बच्चों को मिलेंगे अतिरिक्त 10 नंबर, जानें लखनऊ के इस स्कूल की अनोखी पहल
चार चरण के मतदान के बाद UP के चुनावी रण में होगी राहुल गांधी की एंट्री, 25 फरवरी को अमेठी और प्रयागराज का दौरा
UP में बड़ी हलचल: रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी होंगे SP में शामिल! अखिलेश यादव ने शेयर की तस्वीर
UP Chunav: पूर्वांचल और अवध में होगी BJP व सपा के सहयोगियों की परीक्षा, OBC नेता कराएंगे नैया पार
UPTET Result 2021: यूपी टेट का रिजल्ट कैसे देखें? जानें यहां
UP Elections: यूपी में चौथे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा खाका तैयार, 3 विधानसभाएं संवेदनशील, जानें हर डिटेल
UPTET Result 2021: UPTET पास करने के बाद सरकारी टीचर कैसे बने? जानें यहां
UP Chunav: ‘अमित शाह ने जो कहा वह बिल्कुल सही है’, आखिर किस सवाल पर बसपा के सतीष चंद्र मिश्रा ने कही यह बात
लखनऊ वाले ध्यान दें; अस्पतालों में अलर्ट जारी, कल ओपीडी रहेंगे बंद, इमरजेंसी को लेकर जानें स्टेटस
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections, Uttar pradesh news
Source link