लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दौरान नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वे थे तो…राम भक्तों पर गोलियां चलीं, शिवभक्त कांवड़ियों की यात्राएं रद्द हुईं और सैफई महोत्सव के कारनामे हुए. इसके साथ योगी ने अपने काम भी गिनाए हैं.
इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि हम हैं तो…श्री रामलला विराजमान का स्वप्न साकार हुआ है. इसके साथ शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई, तो’दीपोत्सव’, ‘रंगोत्सव’ उत्तर प्रदेश की पहचान बने.
मेरठ को लेकर योगी ने कही ये बातइससे पहले योगी ने ट्वीट किया, मेरठ, जो 5 वर्ष पूर्व मजहबी दंगों की आग में झुलसता था. कर्फ्यू के कारण लोग घरों में कैद रहने को विवश थे.आज यहां समृद्धि के नए मानक स्थापित हो रहे हैं. बेटियां सुरक्षित हैं और मातृशक्ति का सम्मान है.रंगदारी मांगने वाले अब जान की भीख मांग रहे हैं.फर्क साफ है. साथ ही लिखा, ‘ मेरठ अपने खेल उत्पादों के लिए प्रसिद्ध था. किंतु सपा, बसपा व कांग्रेस की विकासद्रोही सरकारों ने इस विशिष्टता को जनपद की पहचान नहीं बनने दिया. आज यहां मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय स्थापित हो रहा है और यहां के खेल उत्पाद ओडीओपी के तहत वैश्विक पहचान पा रहे हैं.
बता दें कि आज सीएम योगी मेरठ में रहेंगे. वहीं, अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी मेरठ में प्रचार करेंगे. इस वजह से सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
जानें कब-कब है वोटिंगउत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा. वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
पिछले विधानसभा चुनाव के ऐसे थे नतीजेउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. जबकि मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, 4 सीटों पर अन्य को जीत मिली थी.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav: सीएम योगी का सपा पर तंज, बोले- वे थे तो…राम भक्तों पर गोलियां चलीं, कांवड़ यात्राएं रद्द हुईं
UP Election 2022: 1985 के बाद पहली बार सभी सीटों पर लड़ रही है कांग्रेस, क्या दिखा पाएगी ‘दहाई का दम’?
Yogi Adityanath News: ‘हां मेरे पास ऑफर था’; अयोध्या से चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले CM योगी आदित्यनाथ
Uttar Pradesh Election 2022: उतर प्रदेश में वर्चुअल चुनावी सभा करेंगे नीतीश कुमार!
सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- वे ‘जिन्ना’ के उपासक, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं
School Closed in UP: यूपी में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज, यहां जानें पूरी डिटेल
UPMSP UP Board Exam 2022: कब जारी होगा यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की डेटशीट, जानें लेटेस्ट अपडेट
यूपी के IPS अफसरों का हुआ कैडर रिव्यू, अयोध्या में तैनात होंगे DIG पीएसी, बढ़ाए गए 24 पद
UP Elections: ‘चाचा’-‘भतीजे’ को आसानी से नहीं छोड़ेंगी ‘बुआ’, अखिलेश-शिवपाल के खिलाफ Mayawati ने बना लिया यह फुलप्रूफ प्लान
UP Election 2022: भाजपा और अपना दल के बीच इन 4 सीटों पर फंसा है पेच, 14 सीटों पर बन गई बात, देखें लिस्ट
Start-up:-जानिए लखनऊ में ‘कचरा सेठ’ स्टार्टअप की खासियत, अब आप घर बैठे बेच सकते हैं अपने घर का कचरा और कबाड़
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Cm yogi adityanath news, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link