लखनऊ. एशिया के सबसे लंबे कद का शख्स होने का दावा करने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह (Dharmendra Pratap Singh) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ज्वाइन कर ली है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सपा की ओर से जारी तस्वीर में धर्मेंद्र प्रताप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह 2.4 मीटर (8 फीट 1 इंच) लंबे हैं. बता दें कि इन दिनों में नेताओं द्वारा भी पाला बदलने की प्रक्रिया लगातार जारी है.
धर्मेंद्र प्रताप अपनी लंबाई को लेकर खासे चर्चित हैं. वह जहां जाते हैं वहीं भीड़ लग जाती है. शनिवार को उन्होंने समाजवादी की सदस्यता ली तो चर्चा का विषय बन गई. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने धर्मेंद्र प्रताप सिंह के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनके आने से पार्टी को विधानसभा चुनावों में फायदा मिलेगा.
समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज प्रतापगढ़ के श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।https://t.co/JUSa85GaNO pic.twitter.com/mWIcv50LbJ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 22, 2022
इस मौके पर धर्मेंद प्रताप सिंह ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. समाजवादी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी में कई नामी गिरामी लोग शामिल हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी की नीतियां लोगों को प्रभावित कर रही हैं. उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर है और सपा पूर्ण बहुमत के साथ अखिलेश यादव के नेतृत्व सरकार बनाएगी.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के शुरू होते ही राजनीतिक पार्टियों में नेताओं और चर्चित चेहरों के शामिल होने का सिलसिला लगातार चल रहा है. कई भाजपा में तो कई सपा में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस और बसपा भी इससे पीछे नहीं है, लेकिन सपा और भाजपा इस मामले में काफी आगे देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों में कई नेता सपा और भाजपा में शामिल हुए हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav: अखिलेश की पार्टी ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मुलायम सबसे ऊपर, चाचा शिवपाल नदारद
अनुराग ठाकुर का हमला- अखिलेश के लिए IT का मतलब इन्कम फ्रॉम टेरर, मुख्तार-अतीक जैसे मफिया इनके ब्रांड एंबेसडर
UP Chunav: सपा में शामिल हुए देश के सबसे लंबे शख्स धर्मेंद्र प्रताप सिंह, बोले- अखिलेश की नेतृत्व क्षमता पर भरोसा
अमित शाह बोले- मंत्री या मुख्यमंत्री नहीं, मोदी जी की तरफ देखिए, उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए वोट कीजिए
UP Elections: कैराना में जब लोग अमित शाह से बोले- मोदी जी की कृपा हो गई
UPTET 2021: ढाई घंटे में हल करने होंगे 150 प्रश्न, इतने अंकों पर मिल जाएगी शिक्षक पात्रता
Big News: अलीगढ़ में प्लेन क्रैश, रनवे के बजाय खेत में हो गई लैंडिंग
UP Elections: सिराथू विधानसभा क्षेत्र में केशव प्रसाद मौर्य का विरोध, महिलाओं ने बंद किया दरवाजा
UPTET 2021: हर उम्मीदवार को रखना होगा इन बातों का ख्याल, UPTET देने में होगी आसानी
UP Election 2022: अमित शाह का कैराना में डोर-टू-डोर कैंपेन, बोले- पलायन कराने वाले अब पलायन कर गए
UP Chunav: किसी ने 3 लाख रुपये में जीता चुनाव तो किसी ने झोंके 25 लाख, जानें 2017 में कहां कितना रहा खर्च
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Dharmendra Pratap Singh Join SP, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022, UP news
Source link